दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Liquor Scam: मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप, बताया भ्रष्टाचार का मुखिया - दिल्ली सरकार से जुड़ी ताजा खबरें

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली के मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा भ्रष्टाचार की जड़ अरविंद केजरीवाल हैं, मनीष सिसोदिया तो सिर्फ मोहरा हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 16, 2023, 7:26 PM IST

मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर लगाए आरोप

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि सीबीआई ने सिर्फ पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया को गिरफ्तार किया है, अभी तो असली गुनहगार का हाथ आना बाकी है. बीजेपी नेता ने इशारों ही इशारों में मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधा है.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तिवारी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया दिल्ली के शराब मंत्री रहे हैं. वह डिप्टी सीएम भी रहे हैं. बावजूद उसके आज उनकी गिरफ्तारी से भ्रष्टाचारियों में दहशत का माहौल दिख रहा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल आज उन लोगों को गले लगाने के लिए आतुर हैं, जो सिसोदिया की गिरफ्तारी पर सवाल उठा रहे हैं. बीजेपी सांसद ने कहा कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी में केंद्रीय एजेंसियां अपना काम कर रही है और इस मामले में सच की जीत होगी.

ये भी पढ़ें:Delhi Liquor Scam: पुलिस छावनी बनी रही ED दफ्तर, नहीं आई कविता तो हटा फोर्स

मनीष सिसोदिया तो सिर्फ मोहरा: बीजेपी नेता इतना पर ही नहीं रूके आगे उन्होंने कहा, अभी तो यह शुरुआत है. आगे और देखिए कितने और नेता भ्रष्टाचारी इसमें लिप्त पाए जाते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार की जड़ अरविंद केजरीवाल हैं, मनीष सिसोदिया तो सिर्फ मोहरा हैं. उन्होंने कहा केजरीवाल पहले कहा करते थे कि अगर मेरे किसी मंत्री पर किसी प्रकार का भ्रष्टाचार का आरोप लगता है, तो तुरंत इस्तीफा दिया जाएगा. लेकिन आज वह इस्तीफा देने को तैयार नहीं है. उनकी सरकार के कई मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, जो जेल जा चुके हैं. साथ ही कई मंत्रियों पर आरोप है, जो अभी जांच के दायरे में नहीं आए हैं.

ये भी पढ़ें:LG का 20 साल पुराना वीडियो AAP ने किया जारी, संजय सिंह बोले- हिंसक समूह के सरगना रहे हैं वीके सक्सेना

ABOUT THE AUTHOR

...view details