नई दिल्ली:देश के युवाओं में सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज को देखते हुए भाजपा अपने चुनावी कैंपेन को भी डिजिटल रंग देने की तैयारी हैं. इसके लिए एक तरफ तो दिल्ली बीजेपी 'डिजिटल रथ' की शुरुआत कर रही है तो दूसरी तरफ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी खुद गुरुवार को ट्विटर चौपाल लगाएंगे.
दरअसल पिछले दिनोंमनोज तिवारी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली की पहली TwitterChaupal के माध्यम से करूंगा आप सभी से वार्ता. आप ManojTiwariKiChaupal के साथ अपने सवाल व सुझाव ट्वीट कर सकते हैं. आपके सवालों का जवाब मैं आगामी 28 मार्च को ट्विटर पर लाइव दूंगा. वहीं उन्होंने गुरुवार सुबह ट्वीट कर कहा कि आज 2 बजे से ट्वीटर चौपाल लगाएंगे.