दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

देश ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता मान लिया है: केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा - मनोज सिन्हा

केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि देश में ऐसे बहुत से युवा हैं, जो 2019 में पहली बार मतदान करेंगे. अपेक्षा यही है कि युवा देश के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें.

केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा

By

Published : Feb 25, 2019, 11:30 PM IST

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का कहना है कि दिल्ली में बैठे हुए पॉलिटिकल पंडित जमीनी हकीकत का अंदाजा लगा नहीं सकते हैं क्योंकि जमीन पर स्थिति कुछ और है. देश ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया है.

केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि देश में ऐसे बहुत से युवा हैं, जो 2019 में पहली बार मतदान करेंगे. अपेक्षा यही है कि युवा देश के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें. नया भारत युवाओं की ताकत से ही बनेगा और मुझे पूरी उम्मीद है कि 2019 में लोकसभा चुनाव में युवा नए भारत के निर्माण के प्रगति कार्य में अपना सहयोग करेगा.

देश ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता मान लिया है: केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा

पॉलीटिकल पंडितों को जमीनी हकीकत नहीं मालूम
लोकसभा चुनाव पर मनोज सिन्हा ने कहा कि लोकसभा का चुनाव पार्टी का नहीं, नेता का चुनाव होता है. देश ने नरेंद्र मोदी को नेता मान लिया है दिल्ली में बैठे हुए पॉलीटिकल पंडितों को जमीनी हकीकत का मालूम नहीं है जमीनी हकीकत कुछ और है.

संवाद कार्यक्रम में पहुंचे थे मनोज सिन्हा
बता दें कि मनोज सिन्हा दिल्ली विश्वविद्यालय में सोमवार को पूर्वांचल का विकास और युवा संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आमन्त्रित किए गए थे. इस दौरान उन्होंने यह बातें कहीं. कार्यक्रम दिल्ली विश्वविद्यालय के सत्यकाम भवन में आयोजित किया गया था, जहां अच्छी संख्या में छात्र उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details