दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लंगर की कालाबाजारी सिखों की आस्था के साथ खिलवाड़: मंजीत सिंह जीके

जागो पार्टी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर कालाबाजारी का आरोप लगाया है.

manjeet singh gk alleges black marketing on sikh gurudwara management committee
मनजीत सिंह जीके

By

Published : Jul 19, 2020, 3:18 PM IST

नई दिल्ली: जागो पार्टी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा लंगर के आटे की कालाबाजारी की जा रही है. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मनजीत सिंह जीके ने बताया कि कल दो लड़कों को सूचना मिली कि गुरुद्वारे के पास 8 रुपये किलो आटा मिल रहा है.

लंगर की कालाबाजारी का लगाया आरोप

जब वो वहां पहुंचे तो उन्होंने वहां देखा कि लंगर का आटा ट्रकों में लोड करके बेचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी के समय दिल्ली में आटा 24 से 35 रुपये किलो बेचा जा रहा है. लेकिन सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इसे 8 रुपये किलो की दर से बाजार में बेच रही है, जो कहीं ना कहीं सिखों की भावनाओं का अपमान है.

'बैक डेट में बनाई कमेटी का करेंगे जिक्र'

इसी मुद्दे पर विपक्षी पार्टी द्वारा बुलाई गई पीसी के सवाल पर मनजीत सिंह जीके ने कहा कि पीसी में विपक्षी पार्टी अपने आप का बचाव करेंगे. वो यह भी कह सकते हैं कि बैक डेट में हमने कोई कमेटी बनाई थी, जिसकी अनुमति के बाद से ही बाजार में लंगर का आटा बेचा जा रहा है.

'एफआईआर दर्ज कराएगी जागो पार्टी'

मनजीत सिंह जीके ने कहा कि कालाबाजारी के खिलाफ हमारी पार्टी बहुत जल्द सिख गुरुद्वारा कमेटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगी. लंगर की कालाबाजारी पूरी तरह से गलत है. अभी के समय कई ऐसे लोग हैं जिन्हें राशन की जरूरत है. ऐसे में कालाबाजारी के बजाय जरूरतमंद लोगों के बीच राशन का वितरण करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details