नई दिल्ली: जागो पार्टी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा लंगर के आटे की कालाबाजारी की जा रही है. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मनजीत सिंह जीके ने बताया कि कल दो लड़कों को सूचना मिली कि गुरुद्वारे के पास 8 रुपये किलो आटा मिल रहा है.
जब वो वहां पहुंचे तो उन्होंने वहां देखा कि लंगर का आटा ट्रकों में लोड करके बेचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी के समय दिल्ली में आटा 24 से 35 रुपये किलो बेचा जा रहा है. लेकिन सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इसे 8 रुपये किलो की दर से बाजार में बेच रही है, जो कहीं ना कहीं सिखों की भावनाओं का अपमान है.
'बैक डेट में बनाई कमेटी का करेंगे जिक्र'