नई दिल्ली : उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने मंगलवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Kumar Saxena) को पत्र लिखकर दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (Delhi Electricity Regulatory Commission) के नए अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस राजीव श्रीवास्तव की नियुक्ति को तत्काल मंजूरी देने का अनुरोध किया है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि आज से पद रिक्त खाली हो गया है.
साथ ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पत्र लिखकर यह भी आग्रह किया है कि यह फाइल सीधे अधिकारियों को न भेजें, (जैसा कि उन्होंने पिछले सप्ताह 3 मामलों में किया है) क्योंकि यह संविधान और सुप्रीम कोर्ट के विभिन्न फैसलों के खिलाफ है. गत चार जनवरी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डीईआरसी के नए अध्यक्ष पद के लिए रिटायर्ड जस्टिस राजीव श्रीवास्तव की नियुक्ति की थी और इसे मंजूरी के लिए उपराज्यपाल को भेज दिया था.
उपराज्यपाल कार्यालय से अभी तक फाइल की मंजूरी नहीं मिली है. फाइल की मंजूरी मिलने के बाद राजीव कुमार श्रीवास्तव डीईआरसी के वर्तमान अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश शबिहुल हसनैन की जगह लेंगे और उनकी सेवानिवृत्ति के बाद डीईआरसी के अध्यक्ष का पद ग्रहण करेंगे. पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल डीईआरसी के पिछले दो अध्यक्षों की नियुक्ति में सरकार के फैसलों पर सहमत थे और उन्होंने सरकार के फैसलों से असहमति नहीं जताई थीे.