दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जावड़ेकर के बयान पर सिसोदिया ने कहा- उन्हें गोडसे की समझ है, गांधी की नहीं - मनीष सिसोदिया किसान आंदोलन

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा AAP के उपवास को पाखंड बताए जाने पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि उन्हें गांधी की नहीं, गोडसे की समझ है.

manish sisodia said on javadekar statement
मनीष सिसोदिया

By

Published : Dec 14, 2020, 4:03 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी किसानों के समर्थन में आज उपवास कर रही है. पार्टी मुख्यालय में आम आदमी पार्टी के तमाम नेता आज मौजूद हैं, वहीं सीएम केजरीवाल आज शाम यहां उपस्थित रहेंगे. इस उपवास को लेकर मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज पूरे देश का किसान दुखी है, वे सब लोग आज उपवास कर रहे हैं और उनके समर्थन में हम भी उपवास पर हैं.

सिसोदिया का जावड़ेकर पर हमला, देखें वीडियो...

'वापस हों तीनों कानून'

मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारी मांग है कि किसानों के विरोध में लाए गए ये तीनों बिल वापस लिए जाएं. सिसोदिया ने कहा कि हम किसानों की चिंता करते हैं. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के इस उपवास को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पाखंड बताया है. इसे लेकर सवाल करने पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्हें गांधी की समझ नहीं है, गोडसे की समझ है.

'नहीं है गांधी के टूल्स की समझ'

सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने जब से स्टेडियम को जेल बनाने से मना किया है, उसके बाद से भाजपा के नया बौखलाए हुए हैं. वे कभी सीएम के घर को जेल बना देते हैं, कभी उनके घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ते हैं, कभी मेरे घर पर लोगों को बैठा देते हैं. सिसोदिया ने कहा कि उन्हें उपवास जैसे गांधी के टूल्स की समझ नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details