दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव 2020: नीयत ईमानदार हो तो तस्वीर बदली जा सकती है- मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने आज अपने पदयात्रा से पहले ट्वीट कर कहा कि दिल्ली ने पिछले पांच सालों में अपने स्कूलों, अस्पतालों, बिजली पानी के बिलों को बदलते देखा है. उससे जाना है कि नीयत ईमानदार हो तो तस्वीर बदली जा सकती है.

By

Published : Feb 6, 2020, 12:10 PM IST

Manish Sisodia
मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली:आज दिल्ली में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, शाम 6 बजे प्रचार थम जाएगा. इसके लिए सभी पार्टियां आज पूरी ताकत झोंक रही है. इसी क्रम में आज दिल्ली के डिप्टी सीएम व पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनीष सिसोदिया भी अपने इलाके में पदयात्रा करेंगे.

मनीष सिसोदिया ने आज अपने पदयात्रा से पहले ट्वीट कर कहा कि दिल्ली ने पिछले पांच सालों में अपने स्कूलों, अस्पतालों, बिजली पानी के बिलों को बदलते देखा है. उससे जाना है कि नीयत ईमानदार हो तो तस्वीर बदली जा सकती है. दिल्ली के इस भरोसे को हम गारंटी से निभायेंगे, आप बस काम पर वोट दीजियेगा.

वहीं उन्होंने आगे ट्वीट कर कहा कि चुनाव प्रचार के आखरी दिन आज पूरी पटपड़गंज विधानसभा में पदयात्रा पर हूं. स्कूल अस्पताल बिजली पानी में आए बदलाव को अगले 5 साल जारी रखने के लिए कुछ दूर साथ चलेंगे तो अच्छा लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details