नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में गुरुवार को मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर भी चर्चा होगी. इसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक अपनी बात रखेंगे. शाम 4 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधानसभा में अपनी बात रखेंगे. वहीं, दिल्ली विधानसभा में मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा को लेकर भाजपा ने सरकार पर विधानसभा के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. जबकि दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, भाजपा ने पूर्वोत्तर को सौतेला किया, हमारे लिए पूरा देश अपना है.
सौरभ भारद्वाज का कहना है कि मणिपुर का मुद्दा देश और दुनियाभर के लिए चिंता का विषय है. महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया गया, उनके साथ सामूहिक बलात्कार हुआ, पुलिस इस पूरे कृत्य में शामिल थी और पुलिस ने उन दो महिलाओं को भीड़ के हवाले कर किया. करीब 84 दिनों तक पर इस मामले की जांच नहीं की गई. जब यह मामला मीडिया में आया और विपक्षी पार्टियों ने उठाया तो आनन फानन में जांच हुई और खुद मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे सैकड़ों मामले वहां पर हुए है. यह देश के लिए गंभीर विषय है. ऐसा राज्य जहां पर केंद्र और राज्य दोनों में भाजपा है, वहां पर हालात काबू नहीं हुए, पुलिस स्टेशन तक से हथियारों आर्टिलरी दंगाइयों ने लूट ली. यह बड़ी चिंता का विषय, इसलिए इस पर चर्चा होनी चाहिए.