नई दिल्ली:दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लुधियाना में रेप के मामले में फरार चल रहा आरोपी अमनदीप सिंह सीआईएसएफ की हिरासत से फरार हो गया. वह 20 दिसंबर को बहरीन से आईजीआई एयरपोर्ट आया था, लेकिन उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी होने के कारण उसे एयरपोर्ट पर पकड़ लिया गया था. उसे सीआईएसएफ के जवान दिल्ली पुलिस को सौंपने जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही फरार हो गया. फिलहाल कई टीमें उसकी तलाश में जुटी है. डीसीपी देवेश कुमार महला ने भी मामले की पुष्टि की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के लुधियाना में अमनदीप सिंह के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ था है. वह अप्रैल 2020 से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) भी जारी किया गया था. 20 दिसंबर को वह बहरीन से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचा था. तभी इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने उसे रोक लिया गया. फिर उसे सीआईएसएफ को सौंप दिया गया. उसके बाद सीआईएसएफकर्मी उसे दिल्ली पुलिस को सौंपने जा रहे थे. तभी वह सुबह करीब 10 बजे इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के काउंटर नंबर 33 से कूदकर फरार हो गया.