दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 सनातन समर्थकों और सनातन विरोधियों में लड़ा जाएगा: श्रीमहंत नारायण गिरी - Lok Sabha elections 2024

श्रीमहंत नारायण गिरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 सनातन समर्थकों और सनातन विरोधियों में लड़ा जाएगा. वहीं, दिल्ली संत महामंडल की ओर से 25 सितंबर को संत समाज तमिलनाडु भवन का घेराव करेंगे. ऐसा उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में किया जाएगा.

श्रीमहंत नारायण गिरी
श्रीमहंत नारायण गिरी

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 20, 2023, 4:11 PM IST

श्रीमहंत नारायण गिरी

नई दिल्ली:आगामी लोकसभा चुनाव होने में महज कुछ महीने का वक्त है. तमाम पार्टियां अपना-अपना एजेंडा सेट कर चुकी है. वहीं, दूसरी ओरसनातन धर्म पर की गई टिप्पणी को लेकर तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने उदयनिधि स्टालिन पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को खत्म करने का षडयंत्र रचने वाले खुद मिट जाएंगे, मगर अनादि काल से चला आ रहा सनातन धर्म हमेशा रहेगा.

श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि सनातन धर्म वसुधैव कुटुंबकम में विश्वास करता है. विश्व के प्रत्येक व्यक्ति को अपने परिवार का ही सदस्य मानता है. सबके प्रति दयाभाव रखता है, मगर इसका मतलब यह नहीं कि कोई कुछ भी बोलता रहेगा. यह धर्म अपने खिलाफ होने वाले हर षडयंत्रों का मुंह तोड़ जवाब देना जानता है. यह धर्म कितना मजबूत है और इसकी जड़े कितनी गहरी है, स्टालिन उदयनिधि व स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे लोगों को इसका अंदाजा नहीं है. बरहहाल, 25 सितंबर को दिल्ली में तमिलनाडु भवन का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. धरने में देशभर से हजारों साधु-संत व भक्त शामिल होंगे.

महामंडलेश्वर नवल किशोर दास महाराज ने कहा कि इतिहास गवाह है कि सनातन धर्म को खत्म करने का षडयंत्र रचने वाले खुद खत्म हो गए. आज उनका कोई नाम तक लेने वाला नहीं है, मगर सनातन धर्म निरंतर मजबूत होता जा रहा है. पूरे विश्व में एक बार फिर सनातन धर्म का प्रभाव बढ़ रहा है, जो स्टालिन उदयनिधि व स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे लोगों से सहन नहीं हो रहा है. इसी कारण वे सनातन धर्म व रामचरित मानस पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं.

महामंडलेश्वर स्वामी कंचन गिरि महाराज ने कहा कि सनातन धर्म सत्य है और सत्य को कभी भी ना खत्म किया जा सकता है, ना ही मिटाया जा सकता है. स्टालिन उदयनिधि व स्वामी प्रसाद मौर्य कितने भी षडयंत्र क्यों ना रच लें, उन्हें हर बार मुंह की खानी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें:

  1. इस दिन तमिलनाडु भवन का घेराव करेंगे संत, श्रीमहंत नारायण गिरी ने कहा - सनातन विरोधी घबरा रहे हैं
  2. उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी पर भड़के दिल्लीवासी, कही ये बातें

ABOUT THE AUTHOR

...view details