नई दिल्ली:आगामी लोकसभा चुनाव होने में महज कुछ महीने का वक्त है. तमाम पार्टियां अपना-अपना एजेंडा सेट कर चुकी है. वहीं, दूसरी ओरसनातन धर्म पर की गई टिप्पणी को लेकर तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने उदयनिधि स्टालिन पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को खत्म करने का षडयंत्र रचने वाले खुद मिट जाएंगे, मगर अनादि काल से चला आ रहा सनातन धर्म हमेशा रहेगा.
श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि सनातन धर्म वसुधैव कुटुंबकम में विश्वास करता है. विश्व के प्रत्येक व्यक्ति को अपने परिवार का ही सदस्य मानता है. सबके प्रति दयाभाव रखता है, मगर इसका मतलब यह नहीं कि कोई कुछ भी बोलता रहेगा. यह धर्म अपने खिलाफ होने वाले हर षडयंत्रों का मुंह तोड़ जवाब देना जानता है. यह धर्म कितना मजबूत है और इसकी जड़े कितनी गहरी है, स्टालिन उदयनिधि व स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे लोगों को इसका अंदाजा नहीं है. बरहहाल, 25 सितंबर को दिल्ली में तमिलनाडु भवन का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. धरने में देशभर से हजारों साधु-संत व भक्त शामिल होंगे.