दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन और कोरोना की वजह से छोटे व्यापारियों को हो रहा नुकसान, देखें रिपोर्ट - व्यापारियों को हो रहा नुकसान

कोरोना वायरस की वजह से छोटे व्यापारी जो फल और सब्जी बेच कर अपना गुजारा करते हैं, उनके ऊपर इसकी सबसे ज्यादा मार पड़ी है. क्योंकि फलों और सब्जियों के दाम बढ़ने के कारण बिक्री में काफी कमी आई है.

Loss to small traders due to lockdown and coronavirus
दिल्ली के व्यापारी

By

Published : Apr 6, 2020, 11:15 AM IST

नई दिल्लीःमहामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से पूरा देश अब एकजुट होकर जंग लड़ रहा है. वहीं इस बीमारी की वजह से छोटे व्यापारियों के ऊपर काफी बुरा असर पड़ा है. क्योंकि रोजमर्रा की जरूरत की चीजें महंगी हो गई हैं. फल-सब्जियों के दाम बढ़ने के कारण लोग दुकानों पर कम आ रहे हैं.

फल और सब्जी व्यापारियों को हो रहा नुकसान

ईटीवी भारत की टीम से फल विक्रेता सुबोध ने बातचीत के दौरान बताया कि लॉकडाउन के बाद से फलों की बिक्री में 70 फीसदी तक की कमी आई है. सुबोध करोल बाग के क्षेत्र में छोटी सी फलों की दुकान चलाते हैं. जिससे वह अपने रोजमर्रा का गुजारा करते हैं.

सुबोध इन दिनों अपनी दुकान पर आने वाले ग्राहकों के हाथों को सैनिटाइज कराकर ही फल बेचते हैं. सुबोध ने बताया कि वह आने वाले ग्राहकों के हाथों को सैनिटाइज भी करते हैं और नगर निगम द्वारा बनाए गए-एक 1 मीटर की दूरी पर घेरों का भी पालन भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details