नई दिल्ली:दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शनिवार को महरौली पुरातत्व पार्क और संजय वन का दौरा किया. यहां उन्होंने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के सहयोग से दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा इन स्थलों पर किए जा रहे जीर्णोद्धार कार्यों का जायजा लिया. पिछले साल भी उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने यहां का निरीक्षण किया था. शनिवार को वे चौथी बार महरौली पुरातत्व पार्क में आए. इस दौरान उन्होंने सुल्तान गयासुद्दीन बलबन का मकबरा, मेटाकॉफ लॉज, जमाली-कमाली मस्जिद और राजाओं की बावली पर हो रहे कार्यों का जायजा लिया.
यहां राजाओं की बावली और मेहराबों में गाद और कचरा भरा था. इसे रिकॉर्ड समय में दुरुस्त किया गया. इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की. जानकारी के मुताबिक, मैटकॉफ लॉज दिल खुशा में भी जल्द काम पूरा हो जाएगा. अगस्त के अंत तक यहां पर्यावरण के अनुकूल रेस्तरां शुरू कर दिया जाएगा और ये ऐतिहासिक स्थल शानदार और प्रमुख आकर्षण का केंद्र बन जाएगा.