दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की लव कुश रामलीला में पुतला दहन करेंगे एलजी वीके सक्सेना, सीएम केजरीवाल और अभिनेत्री कंगना रनौत

दिल्ली की मशहूर लव कुश रामलीला कमेटी में मंगलवार को दशहरा पर सीएम अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पुतला दहन करते नजर आएंगे. इस बारे में लव कुश रामलीला के अध्यक्ष ने जानकारी दी है. Kangana Ranaut will be seen burning effigy, CM Arvind Kejriwal, LG VK Saxena, luv kush ramleela committee

Kangana Ranaut will be seen burning effigy
Kangana Ranaut will be seen burning effigy

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 23, 2023, 5:55 PM IST

अर्जुन कुमार, अध्यक्ष, लव कुश रामलीला कमेटी

नई दिल्ली:विश्व की प्रसिद्ध रामलीलाओं में से एक दिल्ली की लव कुश रामलीला कमेटी की रामलीला में मंगलवार को दशहरा के मौके पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, सीएम अरविंद केजरीवाल और अभिनेत्री कंगना रनौत पहुंचेंगे. वे यहां पुतला दहन करते नजर आएंगे. जानकारी के अनुसार, इस बार रामलीला कमेटियों ने यह फैसला किया है कि रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के अलावा सनातन धर्म का अपमान करने वालों का भी पुतला जलाया जाएगा.

वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली के लालकिला मैदान पर होने वाली नव श्री धार्मिक रामलीला में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आने की भी उम्मीद जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि इसमें सोनिया गांधी के पहुंचने की उम्मीद ज्यादा है. गौरतलब है कि पिछले साल दिल्ली की लव कुश रामलीला कमेटी में रावण के पुतले का दहन अभिनेता प्रभास ने किया था.

दरअसल, लालकिला मैदान में तीन कमेटी रामलीला का आयोजन करती हैं. इसमें लव कुश रामलीला कमेटी, श्री राम धार्मिक लीला कमेटी और नवसारी धार्मिक लीला कमेटी शामिल है. दिल्ली के श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी निमंत्रण भेजा है. हालांकि, उनके आने की उम्मीद कम हैं. लव कुश रामलीला कमेटी के मंच पर पहली बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, एलजी विनय कुमार सक्सेना और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत एक साथ नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें-Ramlila In Delhi: अंगद के किरदार में भाजपा सांसद मनोज तिवारी, तो रावण के किरदार में पुनीत इस्सर

यह भी पढ़ें-अब हर 5 से 6 मिनट में आएगी बस और मेट्रो, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार का बड़ा फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details