नई दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्लीवासियों को एक और कार पार्किंग का तोहफा दिया है. मंगलवार को एलजी ने दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन बस्ती इलाके में बने मल्टी लेवल पजल पार्किंग का उद्घाटन किया. इस दौरान दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर सहित कई अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे.
इस मल्टी लेवल पजल कार पार्किंग को लाला लाजपत राय मार्ग निजामुद्दीन बस्ती में लोधी फ्लाईओवर के पास बनाया गया है. इस पजल पार्किंग के निर्माण पर 15.76 करोड़ रुपए की लागत आई है, जो 1378.75 स्क्वायर मीटर एरिया में बनाई गई है. इस पजल पार्किंग में कुल 86 कार पार्क की जा सकेगी. यह 6 फ्लोर की पार्किंग है और इसमें 1.5 लाख लीटर का वाटर टैंक बनाया गया है. साथ ही इसमें आग की स्थिति से निपटने के लिए पंप भी लगाए गए हैं. इस पार्किंग में कार को पार्क करने में टाइम की बचत होगी. इस में महज 150 सेकंड में कार पार्क की जा सकेगी.
इस दौरान उपराज्यपाल ने अपने संबोधन में पार्किंग में लोगों से साफ सफाई रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि हजरत निजामुद्दीन दिल्ली के सबसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में से एक है. यहां पार्किंग बनने से जाम की समस्या का समाधान मिलेगा. दिल्ली नगर निगम ने अगले 2 महीने में 5000 कार पार्किंग बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिनका काम अलग अलग स्टेज पर चल रहा है. आज हमने हजरत निजामुद्दीन मल्टी लेवल पार्किंग का उद्घाटन किया है. इससे क्षेत्र के लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी.
इसे भी पढ़ें:गाजियाबाद में चेकिंग कर रही पुलिस पर हुआ हमला, हेड कॉन्स्टेबल बुरी तरह से घायल