नई दिल्ली:G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर नई दिल्ली क्षेत्र में विदेशी मेहमानों की चहलकदमी सबसे अधिक होगी. इस क्षेत्र को और सुंदर, व्यवस्थित बनाने का काम पिछले कई महीनों से चल रहा है. बुधवार देर रात दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना एनडीएमसी (नई दिल्ली नगरपालिका परिषद) के आला अधिकारियों के साथ सड़कों पर उतरे.
उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट से नई दिल्ली आने वाली सड़कों का निरीक्षण किया, जहां पर मेहमानों की आवाजाही अधिक होगी. वहां पर टूटे हुए टाइल्स, बेतरतीब रखे हुए गमले, बंद लाइट आदि को देखकर नाराजगी जताई और इसे तुरंत ठीक करवाने के आदेश दिए. एनडीएमसी के संबंधित विभाग के अधिकारी को इस तरह की छोटी-छोटी चीजों पर बड़े ध्यान से काम करने को कहा. हालांकि G-20 शिखर सम्मेलन के लिए पिछले कई महीनों से दिल्ली को सजाया-संवारा जा रहा है.
एनडीएमसी के अलावा एमसीडी, दिल्ली कैंट बोर्ड, लोक निर्माण विभाग आदि राजधानी के सौंदर्यीकरण का काम कर रहे हैं. सितंबर महीने में मुख्य सम्मेलन दिल्ली में होना है. बुधवार देर रात अचानक उपराज्यपाल सड़कों पर जिस तरह उतरे, उसकी जानकारी मिलते ही बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी घर से बाहर निकल आए और उपराज्यपाल के साथ समय बिताया. उन्होंने फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री पर तंज करते हुए ट्वीट किया.