नई दिल्ली: दिल्ली सरकार और LG विनय कुमार सक्सेना के बीच टकराव जारी है. अब एलजी ऑफिस ने दिल्ली सरकार द्वारा संचालित कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय (डीएसईयू) में फीस बढ़ोतरी को लेकर रिपोर्ट मांगी है. जारी नोटिस में डीएसईयू को 15 दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है. इस नोटिस का भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि डीएसईयू में अत्यधिक शुल्क वृद्धि का संज्ञान लेते हुए एलजी के आदेश का हम स्वागत करते हैं.
दरअसल, भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने एलजी विनय कुमार सक्सेना को डीएसईयू में फीस वृद्धि के मुद्दे पर जानकारी दी थी. गुप्ता ने उनके साथ इस मसले पर बैठक की थी. इसके बाद एलजी ऑफिस से 15 दिनों के भीतर व्यापक रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है.
फीस वृद्धि के कारण हजारों सीट रह गई खालीः LG के साथ हुई बैठक में गुप्ता ने एक पत्र सौंपा था, जिसमें डीएसईयू में अत्यधिक शुल्क वृद्धि के कारण खाली हुई हजारों सीटों के मुद्दे पर प्रकाश डाला गया था. एलजी ने इस पर चिंता व्यक्त की थी. बताया जा रहा है कि गुप्ता ने बताया था कि पॉलिटेक्निक डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए शुल्क वृद्धि 6,000 रुपए से 24,000 रुपये तक यानी 400% की गई है.