नई दिल्ली: दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने उपराज्यपाल और मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स को इसके लिए जिम्मेदार बताया है. केजरीवाल ने पत्र में लिखा है कि दिल्ली वाले आज असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. कानून व्यवस्था की हालत बहुत चिंताजनक है. बीते दो-तीन दिन में राजधानी दिल्ली में लगातार कई अपराधिक घटनाएं सामने आई हैं.
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था यदि उपराज्यपाल के बजाय आम आदमी पार्टी की सरकार के अधीन होती, तो राष्ट्रीय राजधानी सुरक्षित होती. आम आदमी पार्टी पहले भी शहर में कानून-व्यवस्था की कथित तौर पर बिगड़ती स्थिति को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साध चुकी है. बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल उपराज्यपाल पर और दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा चुकी हैं.