दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi law and order issue: दिल्ली वाले असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, CM केजरीवाल का LG पर हमला - बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए एलजी जिम्मेदार

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर राजधानी में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए उनको जिम्मेदार ठहराया है. आम आदमी पार्टी पहले भी शहर में कानून-व्यवस्था को लेकर एलजी पर निशाना साध चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 20, 2023, 11:20 AM IST

Updated : Jun 20, 2023, 3:53 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने उपराज्यपाल और मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स को इसके लिए जिम्मेदार बताया है. केजरीवाल ने पत्र में लिखा है कि दिल्ली वाले आज असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. कानून व्यवस्था की हालत बहुत चिंताजनक है. बीते दो-तीन दिन में राजधानी दिल्ली में लगातार कई अपराधिक घटनाएं सामने आई हैं.

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था यदि उपराज्यपाल के बजाय आम आदमी पार्टी की सरकार के अधीन होती, तो राष्ट्रीय राजधानी सुरक्षित होती. आम आदमी पार्टी पहले भी शहर में कानून-व्यवस्था की कथित तौर पर बिगड़ती स्थिति को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साध चुकी है. बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल उपराज्यपाल पर और दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: स्कूल उद्घाटन के दौरान सिसोदिया को याद करके भावुक हुए केजरीवाल, कहा- शिक्षा क्रांति को खत्म नहीं होने देंगे

गौरतलब है कि रविवार को दिल्ली में आरके पुरम में आपसी झगड़े में 2 सगी बहनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसी दिन दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन राजधानी दिल्ली में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी कई बार दिल्ली के उपराज्यपाल और गृह मंत्रालय पर भी निशाना साधा चुकी है. आज एक बार फिर सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर एलजी को पत्र लिखा है.

हाल में हुई घटनाएं.
हाल में हुई घटनाएं.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल की अध्यक्षता में NCCSA की पहली बैठक कल, राजशेखर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई को लेकर हो सकता है विचार

Last Updated : Jun 20, 2023, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details