दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जी20 समिट की सफलता पर एलजी ने NDMC के कर्मचारियों को किया सम्मानित - LG Saxena honor NDMC employees and officers

जी20 शिखर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए एनडीएमसी के कर्मचारियों और अधिकारियों को गुरुवार को तालकटोरा स्टेडियम में सम्मानित किया गया. इसमें एलजी विनय कुमार सक्सेना मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.

एलजी ने NDMC के कर्मचारियों को किया सम्मानित
एलजी ने NDMC के कर्मचारियों को किया सम्मानित

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 14, 2023, 8:59 PM IST

एलजी ने NDMC के कर्मचारियों को किया सम्मानित

नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन के सफल समापन के बाद केंद्र और दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के कार्य की सराहना की गई. इसी कड़ी में अब नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) अपने कर्मचारियों की मेहनत और प्रयास को इनाम दे रही है. दरअसल, दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में गुरुवार को एनडीएमसी के सभी सफाई कर्मचारियों और अधिकारियों को उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा सम्मानित किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी समेत कई एनडीएमसी के अधिकारी मौजूद रहे.

उपराज्यपाल ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्लीवासियों के लिए गर्व की बात है कि जी-20 की अध्यक्षता करने का मौका मिला. खास कर यह आयोजन देश की राजधानी में हुआ, इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद. एनडीएमसी कर्मचारियों की सराहना करते हुए एलजी ने कहा कि आपके बिना यह सब मुमकिन नहीं था. जी20 के दौरान दिन और रात कार्य किया गया. सड़कों की साज सजावट, जगह-जगह पौधे लगवाए गए. जिस प्रकार से कर्मचारियों ने अपनी भागीदारी दी, एक सैनिक की तरह बारिश के समय भी डटे रहे, उसके लिए सभी सराहना के पात्र है.

वहीं, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी सभी कर्मचारियों का धन्यवाद और स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह वही कर्मचारी हैं, जिनके दिन और रात सफल प्रयास के बाद इतना बड़ा आयोजन सफल हो पाया. मंत्री ने कहा कि एनडीएमसी के कर्मचारी लगातार कार्य करते रहते हैं. कोरोना के समय भी इन लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई थी. आज भी इतने बड़े अयोजन में दिन और रात कार्य करके एक सैनिक की तरह काम किया और जी20 का सफल आयोजन में अपनी अहम भूमिका निभाई है.

ये भी पढ़ें:

  1. G20 Summit की कामयाबी पर पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
  2. जी20 और चंद्रयान-3 को लेकर विशेष सत्र बुलाया जाए, दिल्ली भाजपा ने की CM केजरीवाल से मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details