नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन के सफल समापन के बाद केंद्र और दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के कार्य की सराहना की गई. इसी कड़ी में अब नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) अपने कर्मचारियों की मेहनत और प्रयास को इनाम दे रही है. दरअसल, दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में गुरुवार को एनडीएमसी के सभी सफाई कर्मचारियों और अधिकारियों को उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा सम्मानित किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी समेत कई एनडीएमसी के अधिकारी मौजूद रहे.
उपराज्यपाल ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्लीवासियों के लिए गर्व की बात है कि जी-20 की अध्यक्षता करने का मौका मिला. खास कर यह आयोजन देश की राजधानी में हुआ, इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद. एनडीएमसी कर्मचारियों की सराहना करते हुए एलजी ने कहा कि आपके बिना यह सब मुमकिन नहीं था. जी20 के दौरान दिन और रात कार्य किया गया. सड़कों की साज सजावट, जगह-जगह पौधे लगवाए गए. जिस प्रकार से कर्मचारियों ने अपनी भागीदारी दी, एक सैनिक की तरह बारिश के समय भी डटे रहे, उसके लिए सभी सराहना के पात्र है.