दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किसान ट्रैक्टर रैली: JNU के लेफ्ट छात्रों ने झुग्गियों में जाकर मांगा समर्थन

किसान ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए जेएनयू के लेफ्ट समर्थक छात्रों ने जेएनयू कैंपस के पास में झुग्गियों का दौरा किया. साथ ही लोगों से अपील की कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के साथ वह लोग भी ट्रैक्टर रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.

Left supporter students of JNU go to slums and seek support for kisan tractor rally
JNU के लेफ्ट समर्थक छात्रों ने मांगा किसानों के लिए समर्थन

By

Published : Jan 24, 2021, 9:43 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 9:52 PM IST

नई दिल्ली: किसान 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर मार्च निकालने वाले है. ऐसे में जेएनयू लेफ्ट वींग के छात्रों ने वसंत विहार के झुग्गियों मे 26 जनवरी को किसानों के प्रस्तावित ट्रेक्टर रैली के समर्थन में घर-घर जाकर पर्चा बांटा और नारेबाजी की.

JNU के लेफ्ट समर्थक छात्रों ने मांगा किसानों के लिए समर्थन

लोगों से की ये अपील

जेएनयू के लेफ्ट समर्थक छात्रों ने किसान आंदोलन में 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर रैली के समर्थन में जेएनयू कैंपस के पास में झुग्गियों में जाकर लोगों से अपील की है कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के साथ वह लोग भी ट्रैक्टर रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें.

लेफ्ट पार्टी पर लगा ये आरोप

इन छात्रों का मानना है कि भारत सरकार जिस तरह से अंग्रेज कंपनी राज लेकर आए थे. उसी तरह मौजूदा सरकार काम कर रही है. यह कानून किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा. वही लेफ्ट समर्थक संस्थानों पर अक्सर आरोप लगते रहा है की कृषि बिल को लेकर जो किसान धरने पर बैठे हैं और सरकार से बातचीत किसी मुकाम पर नहीं पहुंच रही है, इसके लिए लेफ्ट की पार्टी भी जिम्मेदार हैं.

ये भी पढ़ें:-ट्रैक्टर परेड को अनुमति, हिंसा फैलाने की कोशिश में पाक: दिल्ली पुलिस

आरोपों को किया खारिज

छात्रों ने इस आरोप को भी सिरे से खारिज करते हुए कहा की धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए सारे किसान वामपंथी नहीं है, लेकिन क्योंकि कृषि बिल किसानों के खिलाफ है लिहाजा किसानों के इस प्रदर्शन में वह किसानों का साथ दे रहे हैं. इनकी अपील दिल्ली के लोगों से भी है कि दिल्लीवाले भी किसानो का समर्थन करें.

Last Updated : Jan 24, 2021, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details