नई दिल्ली: अगले महीने होने वाली जी-20 समिट को देखते हुए केंद्र सरकार के नियंत्रण वाले राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल ने 7 से 10 सितंबर तक सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. इसमें लिखा है कि जी-20 के दौरान चिकित्सा तैयारियों के मद्देनजर सात से 10 सितंबर तक कैजुअल लीव, अर्न लीव और पर्सनल लीव को रद्द करने का निर्णय लिया गया है.
इस समयावधि (7-10 सितंबर) में अटल बिहारी वाजपेई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एबीवीआईएमएस) आरएमएल से संबद्ध मेडिकल कॉलेज और आरएमएल अस्पताल में किसी भी कर्मी को कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी. केंद्र सरकार की ओर से आरएमएल अस्पताल को जैविक हमले से निपटने की तैयारी के लिए अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. साथ ही सभी तरह के ब्लड ग्रुप का ब्लड भी स्टॉक में रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के चलते अस्पताल प्रशासन ने तैयारियों के चलते डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द करने का निर्णय लिया है.