नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का आज का सत्र कृषि कानूनों के मुद्दे पर सत्ता और विपक्ष के बीच सीधी भिड़ंत का रहा. एक तरफ आम आदमी पार्टी के तमाम विधायकों ने कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज उठाई, वहीं नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी सहित सभी भाजपा विधायकों ने कृषि कानूनों की खूबियां गिनाई. इस दौरान दिल्ली के किसानों से जुड़े कई मुद्दों को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सीएम केजरीवाल से सवाल भी पूछा.
रामवीर सिंह बिधूड़ी का केजरीवाल पर वार 'नहीं मिला जवाब, आजीवन रहेगा दुख'
शुक्रवार तक के लिए सदन स्थगित होने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि मुझे आजीवन इसका दुख रहेगा कि मुख्यमंत्री ने मेरे एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया. बिधूड़ी ने कहा कि आज दिल्ली के किसानों के साथ जुल्म ज्यादती हो रही है. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के किसानों से किया एक भी वादा अब तक पूरा नहीं किया है.
'देश के किसानों का भविष्य उज्ज्वल'
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि इन्होंने लालडोरा नहीं बढ़ाया, दिल्ली में किसानों को ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरणों की खरीद पर सब्सिडी नहीं मिलती है. इन्होंने केंद्र की तुलना में 50 फीसदी ज्यादस एमएसपी देने की बात कही थी, लेकिन आज दिल्ली में ही किसानों की उपज एमएसपी पर नहीं खरीदी जाती है. बिधूड़ी ने कहा कि देश के किसानों का भविष्य प्रधानमंत्री मोदी के शासन में उज्ज्वल हैं, ये दिल्ली के किसानों की फिक्र करें.
'दिखावे के लिए विरोध'
नेता प्रतिपक्ष ने दिल्ली सरकार पर यह आरोप भी लगाया कि दिल्ली सरकार विरोध का दिखावा कर रही है, इन्होंने पहले ही ये कानून दिल्ली में लागू कर दिए हैं. रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 23 नवंबर को अपनी कलम से इनमें से एक कानून दिल्ली में लागू किया और बाकी दो के लिए कहा कि विचार कर रहे हैं. देखने वाली बात होगी कि कल के विधानसभा सत्र में सत्ता-विपक्ष के बीच क्या कुछ चर्चा होती है.