नई दिल्ली: दिल्ली की पूर्व सीएम और कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित अब इस दुनिया में नहीं है. दिल्ली के निगम बोध घाट पर उन्हें पंचतत्व में विलीन कर दिया गया.
दिल्ली की 'शिल्पकार' को अंतिम सलाम, शीला दीक्षित के पंचतत्व में विलीन होने पर स्पेशल रिपोर्ट - delhi cm
15 साल तक दिल्ली पर राज करने वाली शीला दीक्षित आज पंचतत्व में विलीन हो गईं. पीएम मोदी समेत देश के सभी दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
शीला दीक्षित का अंतिम संस्कार
शीला दीक्षित दिल्ली की सबसे बड़ी नेता थीं. उन्हें दिल्ली के लोग दिल से प्यार करते थे. पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, दिल्ली के सीएम केजरीवाल समेत सभी दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.