नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले की तारीख बढ़ा दी गई है. इच्छुक छात्र 31 दिसंबर तक एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं इस वर्ष कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से दाखिला प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन है.
बता दें कि स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में आवेदन करने की तारीख अब 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है. वहीं इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर थी. डीयू के प्रोफेसर उमा शंकर पांडेय ने बताया कि तारीख बढ़ने से ओएसडी में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए राहत की खबर है. अब तक स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में 87 हजार से अधिक छात्र एडमिशन ले चुके हैं.