दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डीयू: एसओएल में एडमिशन के लिए 31 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन - डीयू में एडमिशन की आखिरी तारीख

दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन की तारीख बढ़ा दी गई है. अब छात्र 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर थी.

last date extended for admission in sol of delhi university
डीयू में एडमिशन की तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई

By

Published : Dec 5, 2020, 6:20 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले की तारीख बढ़ा दी गई है. इच्छुक छात्र 31 दिसंबर तक एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं इस वर्ष कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से दाखिला प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन है.

डीयू में एडमिशन की तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई
31 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

बता दें कि स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में आवेदन करने की तारीख अब 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है. वहीं इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर थी. डीयू के प्रोफेसर उमा शंकर पांडेय ने बताया कि तारीख बढ़ने से ओएसडी में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए राहत की खबर है. अब तक स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में 87 हजार से अधिक छात्र एडमिशन ले चुके हैं.

तारीख बढ़ाने के लिए यूजीसी को लिखा था पत्र

बता दें कि स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के प्रोफेसर उमा शंकर पांडे ने यूजीसी को एक पत्र लिख तारीख बढ़ाने की भी मांग की थी. इसमें उन्होंने कहा था कि रेगुलर स्नातक पाठ्यक्रम में अभी दाखिला प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में जब वहां अभी दाखिले की प्रक्रिया चल रही है तो छात्रों को ऐसे समय में एसओएल में भी एडमिशन के लिए पर्याप्त समय देना चाहिए. साथ कहा कि जिन छात्रों का रेगुलर में एडमिशन नहीं हो पाता है एसओएल में एडमिशन लेना ऐसे छात्रों के लिए एक विकल्प होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details