नई दिल्ली:लेजर शो के दौरान रामलीला के दृश्य दिखाए गए. वहीं कई गानों की प्रस्तुति भी हुई. इसके बाद एक लेजर नाटक हुआ, जिसमें भगवान राम का बच्चे से संवाद दिखाया गया. इस नाटक में दिखाया गया कि भगवान पुष्पक विमान से धरती पर आते हैं और तभी एक स्कूली बच्चे का उनसे संवाद होता है. दोनों की वर्तमान दिल्ली को लेकर बातचीत होती है.
लेजर शो के जरिए दिल्ली सरकार ने गिनाए अपने काम स्कूलों की हुई प्रशंसा
बच्चा भगवान राम से अपने स्कूल जाने को कहता है. नाटक में दिल्ली सरकार के स्कूलों की भगवान राम प्रशंसा कर रहे हैं. इसके बाद वो बच्चा भगवान राम को दिल्ली घुमाने ले जाता है और इसी बीच सिग्नेचर ब्रिज दिखाता है. भगवान राम उसकी भी तारीफ करते हैं और उसकी तुलना रामेश्वरम में बनाए गए पुल से करते हैं.
मोहल्ला क्लीनिक का भी जिक्र
इसके बाद वो बच्चा भगवान राम के साथ आगे बढ़ता है. तभी एक तेज बाइक सवार भगवान राम को टक्कर मारता है और फिर उन्हें लेकर वो बच्चा मोहल्ला क्लीनिक जाता है. नाटक में भगवान राम उस मोहल्ला क्लीनिक की भी प्रशंसा करते हैं.
बुजुर्ग तीर्थ यात्रा के बारे में बताया
वो बच्चा कहता है कि वो घर जाएगा, क्योंकि उसके दादा-दादी रामेश्वरम जाने वाले हैं. इसी दौरान दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही बुजुर्ग तीर्थ यात्रा का जिक्र होता है और भगवान राम इसकी भी सराहना करते दिखते हैं और इसे राम-दशरथ सम्बन्ध से भी जोड़कर प्रस्तुत किया जाता है.
ये दिवाली है चुनावी!
इस लेजर शो वाली दिवाली के जरिए दिल्ली सरकार की नजर सिर्फ दिल्ली के प्रदूषण पर ही नहीं थी बल्कि आगामी चुनाव के मद्देनजर वोटों पर भी थी. विभिन्न राजनीतिक दल और नेता बड़ी-बड़ी शख्सियतों से अपनी सरकार और उसके कार्यों की प्रशंसा कराते हैं. यहां तो दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने नाटक के जरिए भगवान राम को दिल्ली में उतार कर उनसे अपनी योजनाओं, अपने बनाए स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक और सिग्नेचर ब्रिज की प्रशंसा करवा ली.