दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Old Pension Scheme की मांग को लेकर रामलीला मैदान में लाखों की संख्या में पहुंचे कर्मचारी, सरकार को दी चेतावनी - रामलीला मैदान में लाखों कर्मचारी पहुंचे

पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने की मांग को लेकर नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत लाखों कर्मचारी रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में जुटे. इसी को लेकर कर्मचारी संगठन दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस रैली को पेंशन शंखनाद महारौली का नाम दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 1, 2023, 2:11 PM IST

Updated : Oct 1, 2023, 4:03 PM IST

रामलीला मैदान में लाखों की संख्या में पहुंचे कर्मचारी

नई दिल्लीः देशभर में कर्मचारी पुरानी पेंशन को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इसी बीच आज 1 अक्टूबर को नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के बैनर तले देशभर से लाखों कर्मचारियों दिल्ली के राम लीला मैदान पहुंचे हैं. अलग-अलग कर्मचारियों के संगठन ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. इसी को लेकर कर्मचारी संगठन दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस रैली को पेंशन शंखनाद महारौली का नाम दिया गया है. इस रैली को देश के किसान और अन्य मजदूर संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया है. इस प्रदर्शन के माध्यम से सभी एकजुट होकर पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग कर रहे हैं.

रामलीला मैदान में आज फिर से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर देश भर के अलग-अलग राज्य जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा जैसे अलग-अलग राज्यों से शिक्षक डॉक्टर रेलवे अलग-अलग विभाग से कर्मचारी पहुंचे और सभी ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सरकार को चेतावनी दी है. प्रदर्शन करने पहुंचे कर्मचारियों का कहना है कि कई राज्यों में वोट की चोट पर पुरानी पेंशन बहाल हुई है, लेकिन अगर केंद्र सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो आने वाले 2024 के चुनाव में इसका नुकसान केंद्र सरकार को उठाना पड़ेगा और हमें उम्मीद है कि हमारी मांग सरकार मानेगी.

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगह से आए कर्मचारियों ने बताया कि सरकार नई पेंशन लागू कर रही है, लेकिन हम सरकार से पूछना चाहते हैं जो एक बार का सांसद या विधायक या पार्षद है, उसे जिंदगी भर पेंशन क्यों दी जाती है? इतना ही नहीं उसे तीन बार पेंशन अलग-अलग दी जाती है. लेकिन सिर्फ कर्मचारियों को पेंशन देने से सरकार कतरा रही है. यह दोहरी नीति बिल्कुल नहीं चलेगी. आज देश भर से यहां पर लोग इकट्ठा हुए हैं. सरकार अगर हमारी बातें मानती है तो ठीक, नहीं तो इस बार की चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः

Pension Shankhnaad Maharally: पेंशन शंखनाद महारैली आज, राहुल गांधी हो सकते हैं शामिल

रेल रोको आंदोलन की वजह 177 ट्रेनें रद्द, आज भी नहीं होगा 25 ट्रेनों का संचालन, सफर से पहले देख लें सूची

Last Updated : Oct 1, 2023, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details