नई दिल्ली:न्यूजीलैंड से भारत शादी करने आई एक विदेशी महिला का शव पहाड़गंज के होटल से बरामद किया गया है. महिला की पहचान 49 वर्षीय पॉल एनए के रूप में की गई है. महिला अपने पति के साथ हिंदू रिति-रिवाज से शादी करने के लिए भारत आई थी. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राथमिक जांच में दिल का दौरा पड़ने से महिला की मौत की आशंका जताई गई है.
जानकारी के मुताबिक 49 वर्षीय पॉल एनए न्यूजीलैंड की रहने वाली थी. उसने ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति से शादी कर रखी है. दोनों हिंदू रीति-रिवाज के तहत शादी करना चाहते थे. इसलिए वह हाल ही में भारत आए थे. यहां आकर वो पहाड़गंज के होटल ताशकंद में ठहरे थे. दिल्ली में हिंदू रीति रिवाज से शादी करने के बाद वह वापस लौटने वाले थे.