दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री के बयान पर कवि विश्वास का तंज, बोले- दूल्हे को पिटवा रहे हैं बराती - PM Modi

केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया ने कहा था कि पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक का मकसद महज संदेश देना था, ना कि जान लेना.

केंद्रीय मंत्री के बयान पर कवि विश्वास का तंज, बोले- दूल्हे को पिटवा रहे हैं बराती

By

Published : Mar 5, 2019, 10:01 AM IST

Updated : Mar 5, 2019, 1:17 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया के एक बयान ने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. वहीं विपक्षी दल भी मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है. जिसे लेकर आम आदमी पार्टी के बागी नेता व कवि कुमार विश्वास ने केंद्रीय मंत्री के बयान पर तंज कसा है.

कवि विश्वास ने ट्वीट कर लिखा कि दूल्हे को बराती पिटवा रहे हैं. दरअसल पाकिस्तान में भारतीय एयर फोर्स के द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक में मारे गए आंतकियों की संख्या को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गई है. क्योंकि केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया ने कहा था कि पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक का मकसद महज संदेश देना था, ना कि जान लेना.

यहां गौर करने वाली बात ये है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एयर स्ट्राइक के बाद आतंकियों के मारे जाने का सबूत मांगा था, जिस पर बयान देते हुए अहलूवालिया ने कहा कि हम यह संदेश देना चाह रहे थे कि भारत दुश्मन देश में भी घुसकर हमला करने में सक्षम है.

साथ ही यह भी कहा कि कितनी आतंकी मारे गए हैं इसका न तो कभी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा और न ही कभी सरकार के किसी प्रवक्ता ने कहा है. केंद्रीय मंत्री के इसी बयान पर राजनीति गरमा गई है. हालांकि इसके बाद ही एक कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 250 आतंकी मारे गए. जबकि वायुसेना का कहना है कि उनका काम टारगेट को हिट करना है. हम ये नहीं गिनते की वहां कितना नुकसान हुआ है.

Last Updated : Mar 5, 2019, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details