नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के बागी नेता व कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस ट्वीट पर हमला बोला है. जिसमें केजरीवाल ने ये घोषणा किया कि वे भारत-पाक के रिश्ते को लेकर 1 मार्च से घोषित अनशन नहीं करेंगे.
'जब पूरा देश अपने सैनिकों के शौर्य पर जोश में है तो आत्ममुग्ध *** बोला- नौटंकी नहीं करूंगा' - Delhi
कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा कि जब पूरा देश अपने शहीदों के शोक में था तो आत्ममुग्ध बौना बोला- 'नौटंकी करूंगा'. जब पूरा देश अपने सैनिकों के शौर्य पर जोश में है तो आत्ममुग्ध बौना कह रहा है- 'नौटंकी नहीं करूंगा'
कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा कि जब पूरा देश अपने शहीदों के शोक में था तो आत्ममुग्ध बौना बोला- 'नौटंकी करूंगा'. जब पूरा देश अपने सैनिकों के शौर्य पर जोश में है तो आत्ममुग्ध बौना कह रहा है- 'नौटंकी नहीं करूंगा'
बता दें कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 1 मार्च से अनशन पर बैठने की घोषणा कर चुके थे. लेकिन अब वे अपना अनशन नहीं करेंगे. दरअसल अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि भारत-पाकिस्तान स्थिति के मद्देनजर मैं अपने अनशन को स्थगित कर रहा हूं. हम सभी आज एक राष्ट्र के रूप में खड़े हैं.