दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जन्माष्टमी: 3 महीने में बनी भगवान कृष्ण की पोशाक, थाईलैंड से मंगवाए गए फूल - etv bharat

दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. देश भर के तमाम इस्कॉन मंदिरों में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाए जाने की तैयारियां की जा रही है.

पंडित विरेंद्र नंदन दास इस्कॉन मंदिर , etv bharat

By

Published : Aug 23, 2019, 7:37 PM IST

नई दिल्ली: भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. देशभर में तमाम कृष्ण मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है.

तमाम कृष्ण मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है

कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर इस्कॉन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विरेंद्र नंदन दास ने बताया कि देश भर के तमाम इस्कॉन मंदिरों में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाए जाने की तैयारियां की जा रही है.

3 महीने में बनी भगवान कृष्ण की पोशाक
पंडित विरेंद्र दास ने बताया कि मंदिर में मौजूद भगवान श्री कृष्ण की पोशाक को पिछले 3 महीने से वृंदावन में तैयार किया जा रहा है. जिसे जन्माष्टमी के दिन भगवान को पहनाया जाएगा और साथ ही राधा कृष्ण के लिए एक स्पेशल रथ तैयार किया जा रहा है जिस पर वह उस दिन विराजमान होंगे.

थाईलैंड से लाए गए फूलों से होगी सजावट
पंडित विरेंद्र दास का कहना था कि इस बार मंदिर में भव्य तैयारी की जा रही है और पहली बार मंदिर में गोल्डन थीम से सजावट की जा रही है. जिसके अंतर्गत गोल्डन कलर के झूमर पूरे मंदिर में लगाए जाएंगे. इसके साथ ही 9 रंगों में सजावट की जा रही है जिन फूलों से मंदिर को सजाया जा रहा है उन्हें महाराष्ट्र, बैंगलोर और थाईलैंड से मंगवाया गया है.

1008 व्यंजनों का भगवान को लगेगा भोग
पंडित विरेंद्र दास ने बताया कि जन्माष्टमी के दिन रात 10:30 बजे से भगवान श्री कृष्ण का महाअभिषेक शुरू हो जाएगा और ठीक 12 बजे भगवान श्री कृष्ण को 1008 व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा.

रूसी भक्तों ने तैयार किया है 21 किलो का केक
इसके अलावा भगवान श्री कृष्ण की महिमा देश विदेशों में भी है इसलिए जो रूसी भक्त हैं वह भगवान श्री कृष्ण के लिए 51 केक तैयार कर रहे हैं और एक 21 किलो का केक भगवान को भोग लगाने के लिए तैयार किया जा रहा है.

400 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती
इस्कॉन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि दिल्ली के कैलाश कॉलोनी में स्थित इस्कॉन टेंपल में जन्माष्टमी के दिन सुबह 4:30 बजे से ही भक्तों का आना शुरू हो जाता है और लाखों की तादाद में श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

जिसको देखते हुए मंदिर के चारों प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कड़ी की जाती है. मंदिर के चारों ओर दिल्ली पुलिस के करीब 400 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है इसके साथ ही मंदिर के आस पास फायर ब्रिगेड एंबुलेंस और सुरक्षा बलों की गाड़ियों को तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details