दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Janmashtami 2023: श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी पर बिरला मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़, मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया - राधा कृष्ण के दर्शनों के लिए मंदिर में भारी भीड़

भगवान कृष्ण के बिरला मंदिर में राधा-कृष्ण के दर्शन के लिए मंदिर में भारी भीड़ उमड़ रही है. मंदिर को बेहद भव्य तरीके से सजाया गया है. श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं.

w
www

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 7, 2023, 9:41 AM IST

बिरला मंदिर में श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी की धूम

नई दिल्ली: कृष्ण जन्माष्टमी की धूम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिल रही है. भगवान कृष्ण के बिरला मंदिर में राधा-कृष्ण के दर्शनों के लिए मंदिर में भारी भीड़ उमड़ रही है. मंदिर को बेहद भव्य तरीके से सजाया गया है. इस बार बिरला मंदिर की झांकियों में श्री कृष्ण के हाथों में चंद्रयान का अद्भुत नजारा, और कृष्ण लीलाओं के साथ विश्व स्तरीय जी20 की अद्भुत झांकी शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण रहा. मंदिर के प्रशासक बीके मिश्रा के नेतृत्व में आकाशवाणी से लेकर दूरदर्शन मथुरा वृंदावन तक के परंपरागत कलाकारों के साथ भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं.

बिड़ला मंदिर के मुख्य पुजारी शांति प्रसाद डबराल ने बताया कि सुबह से ही भक्तों का ताता लगा हुआ है. भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने के लिए सुबह से ही भक्त बिरला मंदिर पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी 7 सितंबर को मनाई जा रही है. शास्त्रों के अनुसार श्रीकृष्ण का जन्म रात्रि 12 बजे रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इस मान्यता के अनुसार गृहस्थ जीवन वाले 6 सितंबर को भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाएंगे. वहीं वैष्णव संप्रदाय में श्रीकृष्ण की पूजा का अलग विधान है. इसलिए वैष्णव संप्रदाय में 07 सिंतबर को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा.

सुरक्षा के खास इंतजाम

जन्माष्टमी के मौके पर भारत भर में धूम है लेकिन दिल्ली के बिरला मंदिर में इसकी खास इंतजाम किए गए हैं. श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आना लगा है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने यहां मंदिरों में बड़े पैमाने पर इंतजाम किए हैं. भीड़ को नियंत्रित करने का पुख्ता इंतजाम किया गया है. मंदिर पहुंचने के लिए श्रद्धालु कालीबाड़ी मार्ग और पेशवा रोड के रास्ते मंदिर पहुंच सकते है. मंदिर के दोनों ही तरफ डीएफएमडी लगाए गए हैं. सुरक्षा जांच के बाद ही मंदिर के अंदर श्रद्धालु प्रवेश कर सकेंगे. पुलिस की तरफ से भी श्रद्धालुओं से अपील की गई है की सुरक्षा जांच में पुलिस का सहयोग करें. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालु ब्रीफकेस, हैंडबैग, पार्सल, खाने के पैकेट, कैमरा, मोबाइल, बैटरी से संचालित उपकरण अंदर नहीं ले जा सकते है.

जूते चप्पल रखने के लिए खास इंतजाम

श्रद्धालु अपने जूते चप्पल हिंदू महासभा ऑफिस के पास और कालीबाड़ी मार्ग के पास रख सकते है. श्रद्धालुओं के जूते चप्पल रखने की खास व्यवस्था की गई है.

मंदिर से बाहर निकालने के होंगे दो रास्ते

गीता भवन और वाटिका तक जाने के लिए मंदिर में प्रवेश मुख्य गेट से होगा. मंदिर के सभी रास्ते अंदर जाने के लिए नहीं खुलेंगे. मंदिर से बाहर निकालने के लिए दो गेट उपलब्ध रहेंगे. भक्तजन कालीबाड़ी मार्ग की तरफ जाने वाले गीता भवन वाटिका से बाहर निकलेंगे, वहीं पेशवा रोड की तरफ जाने वाले गेट नंबर 3 से भी बाहर निकाल सकेंगे इधर से मंदिर के अंदर प्रवेश करने पर प्रतिबंध रहेगा.

G20 को लेकर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंधमंदिर मार्ग पर पंचकुइया रोड से लेकर पार्क स्ट्रीट कालीबाड़ी मार्ग उद्यान मार्ग से होकर पेशवा रोड तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. श्रद्धालु मंदिर तक पहुंचाने के लिए पैदल रास्ता अपना सकते हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर मुख्य गेट के बाहर एक पुलिस बूथ बनाया गया है जिस पर श्रद्धालु किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर पुलिस की मदद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Janmashtmi 2023: दिल्ली में रोशनी से नहाया इस्कॉन मंदिर, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए किए गए ये इंतजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details