नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण में 12 मई को मतदान होगा. बीजेपी ने अभी तक अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है. दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के प्रचार के मुकाबले कांग्रेस पिछड़ती दिख रही है.
जगह-जगह पार्टी के झंडे को लेकर घूमते युवा कार्यकर्ता और पीएम मोदी के बड़े-बड़े होर्डिंग्स भी नजर आ रहे हैं. कमोवेश यही स्थिति आम आदमी पार्टी की भी है.
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की फोटो वाले होर्डिंग्स जगह जगह नजर लग गए नजर आ रहे हैं. फिलहाल प्रचार में अभी तक कांग्रेस पिछड़ती दिख रही है.
AAP के पोस्टर में पूर्ण राज्य मुद्दा
आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए होर्डिंग में केवल एक ही मुद्दा दिल्ली को पूर्ण राज्य का नजर आ रहा है. तीनों पार्टियों में से सिर्फ 'आप' ने ही प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है.
उसके बाद भी 'आप'-कांग्रेस गठबंधन की कवायद चल रही है. गठबंधन की इस कवायद के बीच भी आम आदमी पार्टी अपना प्रचार करने में जोर-शोर से जुटी है.