नई दिल्ली: पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. इसके चलते दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ने लगी है. हालांकि दिन के वक्त धूप खिलने की वजह से लोगों को राहत मिल रही है, लेकिन सुबह और शाम के वक्त लोगों को अधिक ठंड महसूस हो रही है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी में बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे तेजी से ठंड बढ़ने के आसार हैं. वहीं अगले कुछ दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा हो सकता है. रविवार की बात करें तो आज आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सोमवार को बारिश के आसार बन रहे हैं, जिसका कारण पश्चिमी विक्षोभ है.