नई दिल्ली:देश के तमाम इलाकों में साइबर क्राइम का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. लेकिन देश के लिए सबसे ज्यादा खतरे की बात ये है कि इन साइबर क्राइम में बच्चों के शामिल होने की खबरें भी देखने को मिलती है. इसी को लेकर साइबर एक्सपर्ट पवन दुग्गल ने कुछ सुझाव दिए हैं कि आखिर किस तरह से साइबर क्राइम से बच्चों को दूर रखा जा सकता है.
साइबर एक्सपर्ट पवन दुग्गल से जानिए किस तरह साइबर क्राइम से बच्चों को रखें दूर...
जैसे-जैसे लोगों की निर्भरता सोशल मीडिया पर बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे साइबर क्राइम भी बढ़ रहा है. ऐसे में साइबर क्राइम पर रोक लगाने के लिए विशेषज्ञों की जरूरत पड़ने लगी है और इसी सिलसिले में साइबर एक्सपर्ट पवन दुग्गल ने बताया कि आखिर किस तरह बच्चों को साइबर क्राइम से दूर रखा जाए.
बच्चे भी साइबर अपराध में शामिल
साइबर एक्सपर्ट पवन दुग्गल ने बताया कि ये देखने में आ रहा है कि आज बच्चे भी अनजाने में साइबर अपराध कर रहे हैं. परिजनों ने बच्चों को मोबाइल दे दिया है जिसकी वजह से वह साइबर दुनिया के सागर में बिना तैयारी उतर चुके हैं. इसलिए परिजनों को भी सतर्क रहना होगा.
किस-किस तरह के साइबर क्राइम
लोगों की जेब में उनका एटीएम कार्ड होता है लेकिन उनके बैंक से रकम निकल जाती है. एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने वाली जगह पर मशीन से इसका क्लोन बना लिया जाता है. कंपनी के कंप्यूटर सर्वर को हैक कर फिरौती मांगी जाती है. सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर वहां हैकर अपनी मर्जी से कुछ भी लिखकर आपकी छवि खराब कर सकता है या फिर सोशल मीडिया से आपकी तस्वीर चोरी कर उसका दुरुपयोग किया जा सकता है.