नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में छठ पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. शनिवार को डूबते सूरज को अर्घ्य देने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. इसी दौरान यहां कांग्रेस नेता और हाल ही में चुनाव प्रचार समिति में प्रमुख बनाए गए कीर्ति आजाद भी इंतजाम देखने पहुंचे. आजाद ने लोगों से बातचीत की और प्रदूषण के मुद्दे पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी को जमकर कोसा भी.
'प्रदूषण के चलते सूरज दिखाई तक नहीं दे रहा'
ईटीवी भारत से खास बातचीत में आजाद ने कहा कि 1993 की छठ और अबकी छठ में कुछ नहीं बदला है. उन्होंने कहा कि बदलाव केवल ये है कि यहां प्रदूषण बहुत ज्यादा है और पानी मैला है. आज प्रदूषण के चलते सूरज दिखाई तक नहीं दे रहा है और उन्हें डर है कि पानी से माताओं और बहनों को किसी प्रकार का संक्रमण ना हो. उन्होंने कहा कि इसे लेकर केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारों को गंभीरता से विचार करना चाहिए.