नई दिल्ली:दिल्ली में शराब घोटाला को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा आमने सामने है. भाजपा लगातार आरोप लगा रही है कि नई आबकारी नीति में घोटाला हुआ इसलिए मनीष सिसोदिया जेल में हैं और बार-बार कोशिश के बाद भी उन्हें कोर्ट से बेल नहीं मिल रही है. वहीं, इसी शराब घोटाला में दो लोगों को बीते दिनों मिली जमानत के बाद आम आदमी पार्टी अब फ्रंट फूट पर आ गई है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में शराब घोटाला हुआ ही नहीं यह सब झूठ है. हमें बदनाम करने की साजिश है. सीएम ने ट्वीट किया, "हम तो पहले दिन से कहते आ रहे हैं कि यह पूरा शराब घोटाला झूठा है. अब तो कोर्ट भी इस बात को मान रही है. भाजपा ने ईमानदार आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए यह साजिश रची.
केजरीवाल पर भाजपा प्रवक्ता ने कसा तंज: भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि अगर सिसोदिया ने शराब घोटाला नहीं किया, तो बेल क्यों नहीं मिल रही? सीएम के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि कोर्ट के जिस 85 पन्नों के ऑर्डर को पढ़कर आप प्रेस वार्ता करते हो.