दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- नहीं हुआ कोई शराब घोटाला, भाजपा ने किया पलटवार, पढ़ें

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाले को झूठा बताया है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "हम तो पहले दिन से कहते आ रहे हैं कि यह शराब घोटाला है ही नहीं. अब तो कोर्ट भी इस बात को मान रही है." वहीं इसका जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता ने केजरीवाल पर तंज कसा है.

d
d

By

Published : May 8, 2023, 4:12 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में शराब घोटाला को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा आमने सामने है. भाजपा लगातार आरोप लगा रही है कि नई आबकारी नीति में घोटाला हुआ इसलिए मनीष सिसोदिया जेल में हैं और बार-बार कोशिश के बाद भी उन्हें कोर्ट से बेल नहीं मिल रही है. वहीं, इसी शराब घोटाला में दो लोगों को बीते दिनों मिली जमानत के बाद आम आदमी पार्टी अब फ्रंट फूट पर आ गई है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में शराब घोटाला हुआ ही नहीं यह सब झूठ है. हमें बदनाम करने की साजिश है. सीएम ने ट्वीट किया, "हम तो पहले दिन से कहते आ रहे हैं कि यह पूरा शराब घोटाला झूठा है. अब तो कोर्ट भी इस बात को मान रही है. भाजपा ने ईमानदार आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए यह साजिश रची.

अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

केजरीवाल पर भाजपा प्रवक्ता ने कसा तंज: भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि अगर सिसोदिया ने शराब घोटाला नहीं किया, तो बेल क्यों नहीं मिल रही? सीएम के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि कोर्ट के जिस 85 पन्नों के ऑर्डर को पढ़कर आप प्रेस वार्ता करते हो.

केजरीवाल के ट्वीट पर भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना का रिप्लाई

इसी कोर्ट ने सिसोदिया की बेल को रिजेक्ट करते हुए माना है कि सिसोदिया "उपरोक्त आपराधिक साजिश के वास्तुकार" हैं. यही कोर्ट "उक्त अपराध को कम करने में उसकी संलिप्तता की बात करता है" इसलिए कोर्ट उनकी बेल रिजेक्ट करता है. इन लाइन के बारे में अरविंद केजरीवाल आपका क्या कहना है?

इसे भी पढ़ें:Delhi Liquor Scam: मनी लॉन्ड्रिंग केस में सिसोदिया को बड़ा झटका, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 23 मई तक बढ़ाई

आतिशी ने कहा- शराब घोटाला नहीं हुआ:दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने रविवार को प्रेस वार्ता कर कहा था कि दिल्ली में शराब घोटाला हुआ ही नहीं है. अब तो कोर्ट ने भी मान लिया. उन्होंने कहा कि कोर्ट में हम इसी आधार पर सिसोदिया की जमानत को लेकर अपनी बात रखेंगे.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली शराब घोटाले में सीएम से पूछताछ पर बवाल, जानें राजधानी में क्या-क्या हुआ आज

ABOUT THE AUTHOR

...view details