दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Kejriwal bunglow controversy: बंगले की CBI जांच पर केजरीवाल बोले- प्रधानमंत्री घबराए हुए हैं, चौथी पास राजा से उम्मीद भी क्या

Kejriwal attacks PM: बुधवार को CBI ने CM अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास में हुई अनियमितता की जांच को लेकर पीडब्लूडी को पत्र लिखा था. सीबीआई के इस फैसले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा. कहा कि पीएम घबराए हुए हैं.

सीबीआई जांच पर केजरीवाल का निशाना
सीबीआई जांच पर केजरीवाल का निशाना

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 28, 2023, 7:16 PM IST

Updated : Sep 28, 2023, 10:27 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सरकारी बंगले के रिनोवेशन मामले में सीबीआई की जांच शुरू होने को लेकर पीएम पर तंज कसा है. गुरुवार को केजरीवाल ने कहा कि मेरे खिलाफ इंक्वायरी कोई नई बात नहीं है. प्रधानमंत्री घबराए हुए हैं और यह उनकी घबराहट दिखाता है. ये पहली जांच नहीं है, अभी तक मेरे खिलाफ पिछले 8 साल में 50 से ज्यादा मामलों पर जांच बैठ चुकी है.

उन्होंने कहा कि कभी कहते हैं कि केजरीवाल ने स्कूल बनवाने में घोटाला, बस में घोटाला, शराब में घोटाला, सड़क में घोटाला, पानी में घोटाला और बिजली में भी घोटाला किया. दुनिया में शायद सबसे ज्यादा इंक्वायरी मेरी ही हुई होगी. किसी केस में अब तक कुछ मिला नहीं और इसमें भी कुछ नहीं मिलेगा. जब कुछ गड़बड़ है ही नहीं तो क्या मिलेगा? केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि एक चौथी पास राजा से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है.

इनक्वायरी गेम खेलती है मोदी सरकार:पीएम पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि पीएम 24 घंटे बस इनक्वायरी-इनक्वायरी का गेम खेलते रहते हैं, या फिर भाषण देते रहते हैं. काम तो कुछ करते नहीं. वो चाहते हैं कि मैं भी दूसरे नेताओं और पार्टियों की तरह उनके साथ मिल जाऊं, पर मैं इनके सामने झुकने वाला नहीं. चाहे वो मेरी जितनी मर्जी फर्जी इनक्वायरी करवा लें या केस कर लें. मैं भी उन्हें चैलेंज देता हूं कि जैसे पिछली सारी जांचों में कुछ नहीं निकला, वैसे ही अगर इस इनक्वायरी में भी कुछ नहीं निकलेगा. अगर ऐसा हुआ तो क्या झूठी इनक्वायरी करने के जुर्म में इस्तीफा देंगे?

ETV GFX

ये भी पढ़ें:Kejriwal Bungalow Controversy: केजरीवाल के बंगले पर मचा बवाल, जानिए इसमें क्या है खास

सीएम आवास के रिनोवेशन पर क्या है आरोप:केजरीवाल के सरकारी बंगले के रिनोवेशन में लोक निर्माण विभाग के कई मानकों का उल्लंघन करने की बात सामने आई है. इनमें रिनोवेशन पर 45 करोड़ से ज्यादा का खर्च, डीडीए के मास्टर प्लान का उल्लंघन, निर्माण के मद में अलग-अलग सेक्टर में ज्यादा खर्च और हेरिटेज लॉ का उल्लंघन शामिल है.

ये भी पढ़ें:Kejriwal Bunglow Controversy: निर्माण में अनियमितता ही नहीं, भवन उपनियम का भी पालन नहीं करने का दावा

Last Updated : Sep 28, 2023, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details