दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सब इंस्पेक्टर की मौत के बाद पुलिस के प्रति नरम हुए CM केजरीवाल - manish sisodia

दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर राजकुमार की हत्या के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताते हुए केन्द्र की बीजेपी सरकार पर तीखा वार किया है.

अरविंद केजरीवाल

By

Published : May 21, 2019, 2:54 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस पर हमेशा कटाक्ष करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हमेशा चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन सब इंस्पेक्टर की मौत के बाद केजरीवाल ने पुलिस के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की है.

सोमवार की रात विवेक विहार के कस्तूरबा नगर में दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर राजकुमार की हत्या होने पर अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाए और कहा कि जब राजधानी में पुलिस ही सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों की सुरक्षा कौन करेगा.

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'बीती रात विवेक विहार में सब-इंस्पेक्टर की हत्या अत्यंत दुखद है. जब दिल्ली में पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो दिल्लीवालों की सुरक्षा की जवाबदेही कौन लेगा? ईश्वर दिवंगत राजकुमार जी के परिजनों को दुख सहने की हिम्मत दे.'

मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
केजरीवाल ने कहा कि दिल्लीवालों की सुरक्षा का दायित्व किस पर है? यह समझ से परे है. यहां तो पुलिस भी सुरक्षित नहीं है. उन्होंने मृतक राजकुमार के परिजनों को धैर्य रखने की बात कही है.

दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
वहीं प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल के इस प्रतिक्रिया के कुछ घंटे बाद टि्वटर के जरिये दिल्ली पुलिस के मृतक सब इंस्पेक्टर राजकुमार के प्रति अपनी शोक संवेदना जताई. साथ ही उन्होंने सब इंस्पेक्टर की हत्या के जांच की मांग की है. कहा है कि शहरी नक्सलवाद और गुंडई को एक सभ्य समाज कभी भी बर्दाश्त नहीं कर सकता. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

'मेरी जान को पुलिस से खतरा'
बता दें कि पिछले दिनों चुनावी दौरे पर पंजाब गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस को लेकर एक बयान दिया है कि उन्हें हमेशा इस बात का भय सताता रहता है कि उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस उनकी जान न ले लें. क्योंकि दिल्ली पुलिस बीजेपी के नेताओं को रिपोर्ट करती है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस बयान के बाद बीजेपी ने बोला हमला और पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details