नई दिल्ली:दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी द्वारा तलब किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समन का जवाब भेजा है. उन्होंने समन को गैर-कानूनी और राजनीति से प्रेरित करार दिया है. अपने जवाब में उन्होंने कहा है किवह हर कानूनी समन मानने को तैयार हैं.
ईडी के इस समन को भी उन्होंने पिछले समन की तरह ग़ैर क़ानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया है. ईडी को भेजे गए अपने जवाब में अरविंद केजरीवाल की लीगल टीम ने कहा है कि उन्हें जो समन भेजा गया है उसे वापस लिया जाए. उन्होंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जिया है. उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है.
ये भी पढ़ें: ED ने CM केजरीवाल को दूसरी बार भेजा समन, शराब घोटाले में 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
बता दें कि शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी द्वारा भेजे गए दूसरे समन पर भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को वह 10 दिन के लिए विपश्यना के लिए चले गए. दिल्ली सरकार के कथित शराब घोटाले में पूछताछ के लिए ईडी ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दोबारा समन भेज 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था.
इस मामले में ही सीबीआई अरविंद केजरीवाल से इसी साल अप्रैल महीने में पूछताछ कर चुकी है. इसके बाद ED ने नोटिस जारी कर 2 नवंबर को केजरीवाल को पहली बार पूछताछ के लिए बुलाया था.
अभी तक अरविंद केजरीवाल विपश्यना साधना के लिए हिमाचल, बेंगलुरु और महाराष्ट्र में से किसी एक जगह जाते रहे हैं, लेकिन इस बार वह पंजाब के होशियारपुर गए हैं. विपश्यना साधना के नियमों के अनुसार केजरीवाल अगले 10 दिन तक किसी के संपर्क में नहीं रहेंगे. उनकी गैर मौजूदगी में मंत्री आतिशी सरकार का कामकाज संभालेंगी.
ये भी पढ़ें: शराब घोटाला मामले में ED के समन को नजरअंदाज कर CM केजरीवाल विपश्यना के लिए हुए रवाना