नई दिल्ली:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पश्चिमी दिल्ली से अपने जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत की. इस दौरान नजफगढ़ जिले के द्वारका विधानसभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अन्ना हजारे का भी जिक्र किया.
केजरीवाल ने अपने इस संवाद में एक कार्यकर्ता का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि एक कार्यकर्ता मेरे पास आया कि सरकार ने मेरे लिए क्या किया. अगर भगत सिंह भी ऐसा सोचता तो? आम आदमी पार्टी आजादी की दूसरी लड़ाई है. हर रोज हमारी परीक्षा होती है. जब से अन्ना आंदोलन चला है, हमारे विरोधियों को रोज लगता है कि आम आदमी पार्टी खत्म हो गई. सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पर चल रहे हैं, ऊपर वाला फिर जिंदा कर देता है. कभी मन मे कमजोरी आए, तो याद रखना कि पद प्रतिष्ठा पैसे की कभी लालसा मत रखना.
केजरीवाल ने अन्ना हजारे का जिक्र किया
केजरीवाल ने अपने गुरु अन्ना हजारे का जिक्र करते हुए कहा कि अन्ना हजारे कहते थे कि अपमान पीने की शक्ति होनी चाहिए. मैंने अन्ना जी से इसका मतलब पूछा. उन्होंने बताया, अगर कोई व्यक्तिगत अपमान करे, विधायक या इंचार्ज कुछ कह दे, तो उसे पी जाओ. पब्लिक लाइफ में 100 बातें होती हैं. मुझे रोज चारों तरफ से कई गाली पड़ती हैं, अगर दिल पर लेना शुरू कर दूं तो 24 घण्टे में डिप्रेशन में चला जाऊं.