नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा में युवा संसद का आयोजन हो रहा है. बुधवार को इसका उद्घाटन सत्र था. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना संबोधन दिया. इस संबोधन में दोनों नेताओं का दर्द भी छात्र-छात्राओं के समक्ष आ गया. दिल्ली विधानसभा की ऐतिहासिकता का वर्णन करते हुए रामनिवास गोयल ने बताया कि किस तरह 1952 में जब पहला चुनाव हुआ और चौधरी ब्रह्मपाल मुख्यमंत्री बनाए गए तो उसके कुछ समय बाद ही उन्होंने दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य की मांग की, तो उन्हें न सिर्फ पद से हटाया गया, बल्कि दिल्ली से विधानसभा का स्टेटस भी छीन लिया गया.
'इतिहास का काला अध्याय'
उन्होंने आगे कहा कि उसके बाद फिर 1993 में दिल्ली को विधानसभा का स्टेटस मिलने के बाद से पूर्ण राज्य को लेकर मांग चल रही है. मांगों का भी रामनिवास गोयल ने जिक्र किया. इसके बाद उन्होंने पूर्ण राज्य न होने के कारण सामने आने वाली परेशानियों को बयां किया. रामनिवास गोयल ने बताया कि किस तरह 2 साल पहले उन्हें उपराज्यपाल की तरफ से एक पत्र आया, जिसमें कहा गया कि अब से दिल्ली विधानसभा में विधायक, पुलिस, डीडीए और जमीन से जुड़े सवाल नहीं पूछ सकेंगे. रामनिवास गोयल ने उस पत्र को विधानसभा के इतिहास का काला अध्याय करार दिया.