नई दिल्ली: IAS आशीष मोरे के ट्रांसफर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर शुक्रवार सुबह से CM अरविंद केजरीवाल से लेकर मंत्री तक LG पर निशाना साध रहे हैं. शाम में मंत्री उपराज्यपाल से मिलने उनके आवास पहुंच गए. बताया जा रहा है कि करीब सवा घंटे तक मंत्री राज निवास के बाहर डटे रहे. बाद में LG ने सबको मिलने के लिए अंदर बुलाया. मंत्रियों से मुलाकात के बाद CM अरविंद केजरीवाल भी मिलने पहुंचे.
एलजी से मिलने के बाद बोले केजरीवाल के मंत्रीःएलजी से मिलने के बाद मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सर्विसेज सेक्रेटरी के ट्रांसफर करने की फाइल एलजी के पास दो दिनों से रुकी हुई है. करीब सवा घंटे तक इंतजार करने के बाद हमें एलजी से मिलने के लिए अंदर जाने दिए गया. हमने उनसे मिलने के दौरान बस यहीं पूछा है कि एक अधिकारी के ट्रांसफर फाइल को साइन करने में दो दिन का समय क्यों लगा? इस पर एलजी ने बताया कि वह बहुत बिजी थे. उनके पास फाइल देखने का समय नहीं था. हमने उनसे आग्रह किया है कि वह फाइल साइन कर दे और तमाम अफवाहों पर विराम लगा दे.
सुबह से CM से लेकर मंत्री तक करते रहे ट्वीटःमुलाकात के तुरंत बाद एलजी ऑफिस के अंदर से एक फोटो ट्वीट मंत्री आतिशी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद आखिरकार एलजी को चुनी हुई सरकार के मंत्रियों से बात करने का समय मिल ही गया. उम्मीद है की संविधान, जनमत और कोर्ट के निर्णय का सम्मान करेंगे.
इधर, इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने भी कई ट्वीट कर आरोप लगाए. केजरीवाल ने कहा कि "सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेश के बावजूद दिल्ली सरकार द्वारा सर्विसेज सेक्रेटरी को बदलने के लिए दो दिन पहले भेजी गई फाइल को लेकर एलजी बैठे हुए हैं. उन्होंने पूछा कि एलजी साहब सुप्रीम कोर्ट के आदेश क्यों नहीं मान रहे हैं? दो दिन से पड़ी सर्विसेज़ सेक्रेटरी की फाइल साइन क्यों नहीं की? कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार अगले हफ़्ते आर्डिनेंस लाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटने वाली है. क्या केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटने की साज़िश कर रही है? क्या एलजी साहब केंद्र सरकार के ऑर्डिनेंस का इंतज़ार कर रहे हैं और इसीलिए सर्विसेज सेक्रेटरी की फाइल साइन नहीं कर रहे हैं?"