दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

खुशखबरी: झुग्गी-स्लम में रहने वालों को जल्द मिलेगा घर, केजरीवाल सरकार करा रही सर्वे - implementation of Chief Minister Housing scheme

दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास योजना लागू करने से पहले सर्वे कराए जा रहे हैं. सर्वे में अभी तक स्लम में रहने वाले 1.56 लाख से ज्यादा परिवारों के बारे में डुसिब ने जानकारी जुटाई है.

दिल्ली स्लम

By

Published : Oct 9, 2019, 5:19 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में स्थित स्लम कॉलोनियों और वहां रहने वाले लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए सरकार ग्राउंड जीरो से काम शुरू कर रही है. दिल्ली सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री आवास योजना के लागू करने से पूर्व सर्वे कराए जा रहे हैं.

केजरीवाल सरकार करा रही सर्वे

दिल्ली सरकार का सर्वे
स्लम में रहने वाले लोगों को कांग्रेस सरकार में ही जहां झुग्गी की जगह वहां मकान देने का वादा किया गया था. ये वादा केजरीवाल सरकार में भी अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. दिल्ली सरकार स्लम में रहने वालों को सरकार प्रदत सुविधाओं का लाभ दिलाने से पहले एक सर्वे करा रही है और इसकी जिम्मेदारी डुसिब (दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड) को दी गई हैं.

इस सर्वे के बारे में ईटीवी भारत ने डुसिब मेंबर विपिन राय से खास बातचीत की. उन्होंने भी माना कि स्लम वालों के लिए जो जहां झुग्गी वहां मकान देने का वादा था. वो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. योजना को पूरा करने के लिए ही दिल्ली सरकार ये सर्वे करवा रही है.

करीब 1.56 लाख परिवारों का जुटाया डाटा
दिल्ली में तकरीबन 650 से अधिक झुग्गी कॉलोनी हैं. सर्वे में अभी तक स्लम में रहने वाले 1.56 लाख से ज्यादा परिवारों के बारे में डुसिब ने हर जानकारी जुटाई है. किसके पास आधार, वोटर कार्ड है, कौन-कौन सी सरकारी सुविधा उन तक पहुंची हुई है? एक परिवार में रहने वाले लोगों की संख्या आदि.

डुसिब जल्द सौंपेगा रिपोर्ट
विपिन राय कहते हैं इन सब जानकारियों के आधार पर सरकार की योजनाओं को स्लम वालों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. जून महीने में शुरू हुआ सर्वे का काम अगले 1 महीने में पूरा हो जाएगा और डुसिब ये रिपोर्ट सरकार को सौंप देगा. जिसके बाद सरकार मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत झुग्गी वालों को मकान देने की दिशा में काम करेगी.

एप के जरिये जुटाई जा रही जानकारी
सर्वे रिपोर्ट तैयार करने में एप की मदद ली जा रही है. जिसके माध्यम से स्लम में रहने वाले लोगों के पूरे परिवार की फोटो, इलेक्ट्रिसिटी बिल, आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि सब उसमें फीड किया जा रहा है. ताकि भविष्य में जब सरकार कोई सुविधा दें तो उन्हें उसका लाभ मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details