दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Govt Vs LG: केजरीवाल बोले- मुझे विदेश जाने से रोक दिया, अब शिक्षकों को तो मत रोको

दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले 30 शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड जाने का प्रस्ताव उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) ने नामंजूर कर दिया है. इस पर सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जमकर हमला बोला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 12, 2023, 6:56 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार और एलजी विनय कुमार सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) के बीच तकरार जारी है. आरोप प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, दिल्ली सरकार अपने शिक्षकों को विदेश ट्रेनिंग के लिए भेजती रही है. इसी क्रम में दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले 30 शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड जाना था, लेकिन शिक्षकों के विदेश दौरे को LG ने फिलहाल रोक दिया है. इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया (CM Kejriwal Attack on LG Saxena) दी है. उन्होंने ट्वीट किया- आपने मुझे विदेश जाने से रोका, कोई बात नहीं. पर शिक्षकों को तो फिनलैंड ट्रेनिंग के लिए जाने दीजिए, उन्हें तो मत रोकिए.

सीएम ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को हम विदेशों में ट्रेनिंग के लिए भेजते रहे हैं. दिल्ली की शिक्षा क्रांति में इसका बड़ा योगदान रहा है. इन्हें विदेशों में ट्रेनिंग के लिए जाने से रोकना ठीक नहीं है. हालांकि, उनके इस ट्वीट पर लोगों ने भी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा कि अगर एलजी ने रोक लगाई है तो आप कोर्ट का दरवाजा कब खटखटा रहे हैं. मालूम हो कि कोरोना महामारी से पहले दिल्ली के शिक्षक विदेश दौरे पर जा चुके हैं. विदेश जाने के दौरान सभी शिक्षकों का खर्चा दिल्ली सरकार के द्वारा उठाया जाता है.

केजरीवाल का एलजी वीके सक्सेना पर हमला

शिक्षा मंत्री ने जताया ऐतराजःशिक्षकों के फिनलैंड जाने पर लगाई गई रोक पर उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐतराज जताया है. उन्होंने ट्वीट किया- एलजी ने दिल्ली के सरकारी स्कूल शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने पर भी रोक लगा दी है. सरकार ने 30 शिक्षकों की ट्रेनिंग का प्रस्ताव मंजूर करके एलजी के पास भेजा था, लेकिन रोक लगा दी गई. उनका कहना है कि देश में ही ट्रेनिंग करा लो. सिसोदिया ने अपने दूसरे ट्वीट में एलजी पर तंज कसते हुए लिखा कि एलजी सर्विस विभाग पर असंवैधानिक कब्जा करके दिल्ली के बच्चों के हित में मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री के फैसले को पलट रहे हैं. दिल्ली के शिक्षा में आए बड़े बदलाव में शिक्षकों को मिली राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय ट्रेनिंग का बहुत बड़ा योगदान रहा है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार से मिले नोटिस पर भड़के सिसोदिया, बोले- अधिकारियों पर दवाब देकर भिजवाया जा रहा नोटिस

भाजपा की भी आई प्रतिक्रियाःदिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने भी सीएम और शिक्षा मंत्री के ट्वीट का जवाब दिया. उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल को टैग करके लिखा कि दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को कुछ टीचर्स को फिनलैंड में ट्रेनिंग से ज्यादा सभी स्कूलों में पूरे प्रिंसिपल एवं शिक्षकों की नियुक्ति और साथ में सभी स्कूलों में विज्ञान एवं कॉमर्स का पाठ्यक्रम पढ़ाने की है.

बता दें, एससीईआरटी दिल्ली ने दिल्ली सरकार के स्कूलों के प्राइमरी इंचार्जों और एससीईआरटी के टीचर एजुकेटर्स के लिए फिनलैंड के ‘ज्यवास्काइला यूनिवर्सिटी’ में 5 दिनों के ट्रेनिंग कार्यक्रम का प्रस्ताव तैयार किया है. जैवस्काइला यूनिवर्सिटी फिनलैंड का शीर्ष विश्वविद्यालय है और उत्कृष्टता का एक अंतरराष्ट्रीय केंद्र है और 2019 की अकादमिक रैंकिंग में दुनिया के शीर्ष 40 विश्वविद्यालयों में शामिल है.

ये भी पढ़ेंः 163 Crore Recovery From Kejriwal: BJP ने डिप्टी सीएम पर बोला हमला, कहा- जनता को गमुराह कर रहे सिसोदिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details