दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कस्तूरबा नगर: हार पर बोले कांग्रेस प्रत्याशी, 'गलतियों पर करेंगे मंथन' - कस्तूरबा नगर

कस्तूरबा नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक दत्त ने कहा कि वो अपनी हार स्वीकार करते हैं. उन्हें करीब 20000 वोट मिले हैं, जिसके लिए उन्होंने जनता का धन्यवाद किया.

Abhishek Dutt
अभिषेक दत्त कस्तूरबा नगर

By

Published : Feb 11, 2020, 6:59 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है. बीजेपी दूसरे नंबर पर रही और कांग्रेस एक बार फिर से शून्य पर ही कायम है. कस्तूरबा नगरसेकांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक दत्त ने कहा कि वो अपनी हार स्वीकार करते हैं.

'गलतियों पर करेंगे मंथन'

उन्हें करीब 20000 वोट मिले हैं, जिसके लिए उन्होंने जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि हम अपनी गलतियों पर मंथन करेंगे और इसके आगे अच्छे से सफल परिश्रम करेंगे.

AAP प्रत्याशी को मिली जीत

सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना में शुरुआत से ही कांग्रेस शून्य पर चल रही थी, वहीं कस्तूरबा नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक दत्त बढ़त बनाए हुए थे. अंत तक आते-आते आम आदमी पार्टी के मदनलाल ने इस सीट से जीत दर्ज की.

कस्तूरबा नगर में 15 राउंड की गिनती हुई, जिसमें आखिरी राउंड में कांग्रेस के अभिषेक दत्त को 19586, आम आदमी पार्टी से मदनलाल को 37039 और बीजेपी के रविंद्र चौधरी को 33798 वोट मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details