नई दिल्ली :पुरानी दिल्ली के कश्मीरी गेट क्षेत्र में निकोलसन रोड पर निर्माणाधीन इमारत गिरने के बाद हुए हादसे को लेकर नॉर्थ एमसीडी के द्वारा पांच सदस्यों की जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है जो अगले 48 से 72 घंटों में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. जिसके बाद दोषी पाए जाने वाले लोगों के ऊपर निगम के द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि पूरा हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि 5 लोगों को मामूली चोटें आई थी. जबकि लगभग 27 लोगों को इमारत के अंदर से सकुशल बाहर निकाल लिया गया था.
पुरानी दिल्ली के कश्मीरी गेट क्षेत्र में कल शाम को निकोलसन रोड पर स्थित 1724/25 पर 200 गज के पूरे प्लॉट पर 100 गज की जगह पर बनाई जा रही निर्माणाधीन इमारत के एकाएक गिर जाने के चलते हुए हादसे को लेकर नॉर्थ एमसीडी के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की 5 सदस्य टीम का गठन कर दिया गया है. जो अगले 48 से 72 घंटों में इस हादसे की जांच को करके पूरी रिपोर्ट पेश करेगी.
कश्मीरी गेट हादसे की 72 घंटे में आएगी रिपोर्ट नॉर्थ एमसीडी के मेयर राजा इकबाल सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि पूरे मामले को निगम के द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है. रिपोर्ट के सामने आने के बाद दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी चाहे वह निगम के अधिकारी ही क्यों ना हो. मेयर ने जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती तौर पर जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके अनुसार निर्माणाधीन इमारत की ऊपरी मंजिल पर घटिया मेटेरियल का प्रयोग हुआ था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. फिलहाल अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही कुछ भी साफ साफ कहा जा सकता है.
कश्मीरी गेट में बनाई जा रही इस निर्माणाधीन इमारत में कुल 3 लेंटर पर चुके थे, जिसमें से एक लेंटर कुछ दिन पहले ही पड़ा था. वहीं बेसमेंट में भी निर्माण कार्य चल रहा था. हालांकि अभी हादसे के प्रमुख वजह का जो कारण है उसके बारे में कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. पूरा हादसा किन परिस्थितियों में हुआ है उसके मद्देनजर अभी निगम के अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है. जिसके बाद पूरी रिपोर्ट कमिश्नर को सौंपी जाएगी और उसके बाद निगम के द्वारा लापरवाही बरतने वाले लोगों पर एक्शन लिया जाएगा.