दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime In Delhi: करोल बाग पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन झपटमारों को दबोचा, चोरी का माल बरामद - करोल बाग पुलिस

दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन झपटमारों को पकड़ा है. ये तीनों पहले से ही दिल्ली के साउथ इलाके में झपटमारी की घटना को अंजाम देते रहे हैं. इनके पास से एक चाकू सहित चोरी किये गए चार मोबाईल फोन और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 15, 2023, 5:12 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की करोल बाग थाना पुलिस ने बाईक सवार तीन झपटमारों को पकड़ा है, जिनमे से एक नाबालिग है. उनके पास से पुलिस ने एक चाकू सहित चोरी किये गए चार मोबाईल फोन और साउथ दिल्ली से चोरी की एक मोटर साइकिल भी बरामद की है.

दरअसल, दिल्ली पुलिस अपने अलग-अलग थानों के अंतर्गत ऑपरेशन विक्रम चला रही है, जिसके तहत पुलिस ऑफिसर इलाके में पेट्रोलियम करते रहते हुए संदिग्ध लोगों से पूछताछ करते हैं. ऐसे ही थाना करोल बाग पुलिस ने आर्यसमाज रोड स्थित टीबी हॉस्पिटल के सामने देखा कि एक मोटरसाइकिल पर तीन लड़के जा रहे हैं.

पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने लड़को को रोकना चाहा ,लेकिन वो भाग निकले. पुलिस ने पीछा करते हुए उन्हें पकड़ लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि तीनो ही लड़के झपटमारी में संलिप्त हैं. वहीं, इनमे से एक नाबालिग है. पुलिस ने जांच की तो उनके पास से एक बटनदार चाकू भी मिला. ये तीनों पहले से ही दिल्ली के साउथ इलाके में झपटमारी की घटना को अंजाम देते रहे हैं. पुलिस की पूछताछ में इनकी बाइक भी वसंत कुंज इलाके से चोरी की मिली. सेंट्रल जिला के करोल बाग थाना पुलिस इस बात की भी जांच में जुटी हुई है कि ये तीनों और कितने अपराधों में संलिप्त है. फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है.

गौहत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने गौहत्या के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को धर दबोचा है. आरोपी विगत 18 मई को गौहत्या के मामले में फरार चल रहा था. पुलिस के मुताबिक मामले में कुछ लोगों को पहले ही पकड़ लिया गया था और पकड़ा गया शख्स गौहत्या का मुख्य आरोपी है, जिसे कंझावला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मंजूर हसन के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले भी 12 मामलों में शामिल रहा है. फिल्हाल गौहत्या का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, और पुलिस अब आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

साले ने जीजा के घर में डाला डाका

सेंट्रल जिला पुलिस के तुर्कमान गेट पुलिस थाना स्थित डीडीए फ्लैट में पिछले दिनों एक चोरी का मामला सामने आया था, जिसमें 50 हजार रुपये के साथ साथ 30 तोला सोना गायब हो गया था. इस मामले में पुलिस ने सलमान (30) नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स ने अपनी बहन और जीजा के गैर मौजूदगी में खाली पड़े घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

आपको बता दें कि आरोपी सलमान ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह घर आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए विदेश जाकर सेटल होना चाहता था, इसीलिए उसने अपने बहन के घर डाका डाल दिया और 50 हजार नकद और 30 तोला सोना लूट लिया. गौरतलब है कि आरोपी सलमान का बहनोई रफीक और बहन तरन्नुम पिछले दिनों से विदेश गये हुए हैं और उनका एक लड़का रिश्तेदारों के पास रह रहा है, जिस कारण से फिलहाल मकान खाली पड़ा हुआ था.

अंबेडकर नगर थाने की टीम ने 4 जुआरियों को दबोचा

दक्षिणी जिले के अंबेडकर नगर थाने की टीम ने 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इन चारों के कब्जे से पुलिस ने नौ हजार रूपए और कुछ पत्ते भी बरामद किए हैं. चारों व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जुआ अधिनियम के तहत थाना अंबेडकर नगर में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:Delhi Police Arrested Gamblers: जुआरियों के खिलाफ पुलिस का अभियान, 2 आरोपियों को दबोचा

इसे भी पढ़ें:बाहरी दिल्ली पुलिस ने गौहत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details