नई दिल्ली:दिल्ली की करोल बाग थाना पुलिस ने बाईक सवार तीन झपटमारों को पकड़ा है, जिनमे से एक नाबालिग है. उनके पास से पुलिस ने एक चाकू सहित चोरी किये गए चार मोबाईल फोन और साउथ दिल्ली से चोरी की एक मोटर साइकिल भी बरामद की है.
दरअसल, दिल्ली पुलिस अपने अलग-अलग थानों के अंतर्गत ऑपरेशन विक्रम चला रही है, जिसके तहत पुलिस ऑफिसर इलाके में पेट्रोलियम करते रहते हुए संदिग्ध लोगों से पूछताछ करते हैं. ऐसे ही थाना करोल बाग पुलिस ने आर्यसमाज रोड स्थित टीबी हॉस्पिटल के सामने देखा कि एक मोटरसाइकिल पर तीन लड़के जा रहे हैं.
पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने लड़को को रोकना चाहा ,लेकिन वो भाग निकले. पुलिस ने पीछा करते हुए उन्हें पकड़ लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि तीनो ही लड़के झपटमारी में संलिप्त हैं. वहीं, इनमे से एक नाबालिग है. पुलिस ने जांच की तो उनके पास से एक बटनदार चाकू भी मिला. ये तीनों पहले से ही दिल्ली के साउथ इलाके में झपटमारी की घटना को अंजाम देते रहे हैं. पुलिस की पूछताछ में इनकी बाइक भी वसंत कुंज इलाके से चोरी की मिली. सेंट्रल जिला के करोल बाग थाना पुलिस इस बात की भी जांच में जुटी हुई है कि ये तीनों और कितने अपराधों में संलिप्त है. फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है.
गौहत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने गौहत्या के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को धर दबोचा है. आरोपी विगत 18 मई को गौहत्या के मामले में फरार चल रहा था. पुलिस के मुताबिक मामले में कुछ लोगों को पहले ही पकड़ लिया गया था और पकड़ा गया शख्स गौहत्या का मुख्य आरोपी है, जिसे कंझावला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मंजूर हसन के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले भी 12 मामलों में शामिल रहा है. फिल्हाल गौहत्या का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, और पुलिस अब आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.
साले ने जीजा के घर में डाला डाका