नई दिल्लीःदिल्ली दंगे की बरसी पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और नागरिकता संशोधन कानून पर अपनी बात रखी. इस दौरान कपिल मिश्रा ने कई लोगों पर आरोप भी लगाया. इसके साथ ही दिल्ली दंगों को लेकर खुद पर लगे आरोपों पर कपिल मिश्रा ने जवाब दिया कि दंगे दिसंबर 2019 से ही होना शुरू हो गए थे.
दिल्ली हिंसा पर ये बोले कपिल मिश्रा... यह भी पढ़ेंः-दिलदार दिल्ली कब-कब हुई दागदार, जानिए 1984 से लेकर अब का इतिहास
वहीं नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर उन्होंने कहा कि हाल ही में गृहमंत्री ने बयान दिया है कि जैसे ही वैक्सीनेशन ड्राइव पूरी होती है, तो सीएए कानून को लागू करने की प्रक्रिया शुरू होगी, क्योंकि यह आवश्यक भी है.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली दंगे की बरसी, जानिए रतनलाल और अंकित शर्मा के परिवार का हाल
इसके साथ ही उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के सीएए को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि सीएए लागू करना केंद्र सरकार का काम है राज्य सरकारों का नहीं. समय आने पर केंद्र सरकार सुनिश्चित करेगी.