दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CAA कानून और दिल्ली हिंसा को लेकर कपिल मिश्रा ने रखी अपनी बात... - कपिल मिश्रा ताजा खबर

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि हाल ही में गृहमंत्री ने बयान दिया है कि जैसे ही वैक्सीनेशन ड्राइव पूरी होती है, तो सीएए कानून को लागू करने की प्रक्रिया शुरू होगी, क्योंकि यह आवश्यक भी है.

kapil mishra
कपिल मिश्रा

By

Published : Feb 26, 2021, 2:28 PM IST

नई दिल्लीःदिल्ली दंगे की बरसी पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और नागरिकता संशोधन कानून पर अपनी बात रखी. इस दौरान कपिल मिश्रा ने कई लोगों पर आरोप भी लगाया. इसके साथ ही दिल्ली दंगों को लेकर खुद पर लगे आरोपों पर कपिल मिश्रा ने जवाब दिया कि दंगे दिसंबर 2019 से ही होना शुरू हो गए थे.

दिल्ली हिंसा पर ये बोले कपिल मिश्रा...

यह भी पढ़ेंः-दिलदार दिल्ली कब-कब हुई दागदार, जानिए 1984 से लेकर अब का इतिहास

वहीं नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर उन्होंने कहा कि हाल ही में गृहमंत्री ने बयान दिया है कि जैसे ही वैक्सीनेशन ड्राइव पूरी होती है, तो सीएए कानून को लागू करने की प्रक्रिया शुरू होगी, क्योंकि यह आवश्यक भी है.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली दंगे की बरसी, जानिए रतनलाल और अंकित शर्मा के परिवार का हाल

इसके साथ ही उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के सीएए को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि सीएए लागू करना केंद्र सरकार का काम है राज्य सरकारों का नहीं. समय आने पर केंद्र सरकार सुनिश्चित करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details