नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने आम चुनाव का बिगुल फूंक दिया है और आयोग ने लोकसभा की कुल 543 सीटों पर 7 चरणों में चुनाव का ऐलान किया है. इसी के साथ चुनाव की तारीखों पर राजनीति भी शुरू हो गई है.
दरअसल दिल्ली में 12 मई को छठवें चरण में मतदान होगा. 12 मई को रमजान को दिन है और इसी पर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट कर आपत्ति जताई है. जिस पर आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने पलटवार भी किया है.
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट कर लिखा कि 12 मई का दिन होगा और दिल्ली में रमज़ान होगा. मुसलमान वोट कम करेगा इसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा.
जिस पर कपिल मिश्रा ने लिखा कि AAP की हार का बहाना नम्बर - 786. ये शुरू हो गया हिन्दू मुसलमान. क्या बात बोली हैं - रमजान हैं इसलिए मोदी की जीत होगी, सुभानअल्लाह. मुसलमान किसको वोट देगा इसका ठेका निकला हैं क्या? AAP ने ये मान लिया कि हिन्दू मोदी को ही वोट करेगा?
वहीं आम आदमी पार्टी के बागी नेता व कवि कुमार विश्वास ने भी तंज कसा है और ट्वीट किया है कि 'जमानत' ज़ब्त के डर से आत्ममुग्ध बौने ने चुनाव घोषणा के दिन ही 'अमानत' छोड़ दी?