नई दिल्ली/नोएडा:जीआईपी मॉल के गार्डन गैलरिया में लड़की के साथ गैंगरेप मामले में आरोपी स्क्रैप माफिया रवि काना और उसकी पत्नी सहित 16 लोगों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत अभी तक पुलिस रवि काना के कई ठिकानों पर छापा मारकर 240 करोड़ की संपत्ति सील की है. सील की गई संपत्ति में एक संपत्ति दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी का है, जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपए है. यह कोठी रवि काना का पूरा कारोबार संभालने वाली और स्क्रैप कंपनी की डायरेक्टर काजल झा का था. जो उसे रहने के लिए दिया गया था.
रवि काना की विश्वास पात्र है काजल झा:गैंगस्टर रवि की कंपनी प्राइम प्रोसेसिंग टूल्स प्राइवेट लिमिटेड ईकोटेक वन क्षेत्र में है. इसकी डायरेक्टर गैंगस्टर एक्ट कि आरोपी काजल झा है. वह इस कंपनी के साथ ही रवि की अन्य कंपनियों को भी देखने का काम कर रही थी. रवि ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में एक मकान काजल झा को रहने के लिए दिया था. जिसकी कीमत करीब 80 करोड़ है. जिसे नोएडा पुलिस द्वारा सील किया गया है.