नई दिल्लीःहिंदू कैलेंडर के मुताबिक साल का तीसरा महीना ज्येष्ठ कहलाता है. 6 मई से ज्येष्ठ माह की शुरुआत हो गई है. ज्येष्ठ का महीना 4 जून तक रहेगा. ज्येष्ठ का महीना शुरू होते ही व्रत और त्योहारों का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा. ज्येष्ठ महीने में कई प्रमुख व्रत और त्योहार आते हैं. आइए बताते हैं कि ज्येष्ठ मास में आने वाले प्रमुख व्रत और त्योहार.
ज्येष्ठ माह के सभी व्रत और त्योहार
- 6 मई, 2023 (शनिवार): ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष प्रारंभ
- 9 मई, 2023 (मंगलवार): अंगारकी चतुर्थी
- 12 मई, 2023 (शुक्रवार): शीतलाष्टमी
- 15 मई, 2023 (सोमवार): अपरा एकादशी
- 17 मई, 2023 (बुधवार): प्रदोष व्रत
- 19 मई, 2023 (शुक्रवार): वट सावित्री व्रत, शनि जयंती
- 20 मई, 2023 (शनिवार): ज्येष्ठ मास शुक्लपक्ष प्रारंभ, करवीर व्रत
- 22 मई, 2023 (सोमवार): पार्वती पूजा
- 23 मई, 2023 (मंगलवार): वैनायकी गणेश चतुर्थी
- 24 मई, 2023 (बुधवार): श्रुति पंचमी
- 30 मई, 2023 (मंगलवार): गंगा दशहरा
- 31 मई, 2023 (बुधवार): निर्जला एकादशी
- 1 जून, 2023 (गुरुवार): चंपक द्वादशी
- 4 जून, 2023 (रविवार): ज्येष्ठ पूर्णिमा, संत कबीर जयंती
प्रमुख त्योहारों के बारे में विस्तार से जानिए
० 12 मई, 2023 (शुक्रवार): शीतलाष्टमी
शीतला अष्टमी का सनातन धर्म में विशेष महत्व है. शीतला अष्टमी हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है. शीतला अष्टमी के दिन शीतला माता का व्रत रख पूजा की जाती है. इस दिन सुबह उठकर शीतला माता के मंत्र का जाप करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है. साथ ही परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है.
० 15 मई, 2023 (सोमवार): अपरा एकादशी
ज्येष्ठ महीने के कृष्ण पक्ष को पड़ने वाली एकादशी को अपरा एकादशी कहते हैं. अपरा एकादशी का व्रत रखने का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन व्रत रखने से सभी प्रकार के कष्टों और पापों से मुक्ति मिलती है. साथ ही जीवन में धन और वैभव की प्राप्ति होती है.